शख्स ने किंग कोबरा जैसे खतरनाक सांप को बनाया बेवकूफ, पाइप जुगाड़ की मदद से नागराज को किया काबू (Watch Viral Video)
शख्स ने पाइप जुगाड़ से सांप को किया काबू (Photo Credits: X)

King Cobra Viral Video: दुनिया भर में पाई जाने वाली सांपों (Snakes) की विभिन्न प्रजातियों में किंग कोबरा सांप (King Cobra Snake) को सबसे घातक और जहरीला सांप माना जाता है. यही वजह है कि ज्यादातर लोग इस सांप का नाम सुनते ही खौफजदा हो जाते हैं और दुआ करते हैं कि कभी इस सांप से उनका पाला न पड़े, लेकिन कई लोग अपनी जान हथेली पर लेकर कोबरा जैसे खतरनाक सांप को पकड़ने का काम भी करते हैं. कुछ पूंछ पकड़कर सांप को थैले में डालते हैं तो कुछ लोग इसके लिए डंडे का सहारा लेते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स पाइप जुगाड़ की मदद से किंग कोबरा को आसानी से काबू करता दिख रहा है.

इस वीडियो को @rastrvadi_4 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- सांप पकड़ने का भी क्या बेहतरीन तरीका है इनका, गजब... पर हिम्मत भी चाहिए बॉस. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 1.5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: बीच सड़क पर खतरनाक किंग कोबरा की पूंछ पकड़कर खेलने लगा शख्स, फिर जो हुआ... आप भी देखें

पाइप जुगाड़ की मदद से शख्स ने किंग कोबरा को पकड़ा

वायरल हो रहे वीडियो में रेगिस्तान दिखाई दे रहा है, जहां एक शख्स के सामने किंग कोबरा सांप फन फैलाकर खड़ा हो जाता है. शख्स किंग कोबरा सांप को बेवकूफ बनाकर उसे आसानी से थैले में भर लेता है. आप देख सकते हैं कि किस तरह से पीवीसी पाइप से शख्स ने थैला पकड़ रखा है, वो जैसे ही पीवीसी पाइप को पास लेकर जाता है कोबरा सांप खुद ही उसमें घुस जाता है. सांप को शायद समझ नहीं आता है कि वो किसी पाइप या बिल में नहीं जा रहा है, बल्कि उसे बेवकूफ बनाकर थैले में भरा जा रहा है.