Close
Search

महाराष्ट्र: लॉकडाउन के बीच नासिक में घूमते दिखे मोर, कैमरे में कैद हुआ मनमोहक नजारा, देखें वीडियो

एक ओर जहां लॉकडाउन के चलते लोग अपने घरों में बंद हैं तो वहीं महाराष्ट्र के नासिक में मेरी कॉलोनी इलाके में मोर घूमते नजर आए. शांत वातावरण और हरियाली के बीच ये मोर बेखौफ होकर घूमते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे एक रिहायशी इलाके में मोर कभी पेड़ पर दिखाई दे रहा है तो कभी वो चलते हुए नजर आ रहा है.

वायरल Anita Ram|
महाराष्ट्र: लॉकडाउन के बीच नासिक में घूमते दिखे मोर, कैमरे में कैद हुआ मनमोहक नजारा, देखें वीडियो
लॉकडाउन के बीच नासिक में घूमते दिखे मोर (Photo Credits: ANI)

भारत में कोरोना वायरस के प्रकोप (Coronavirus Outbreak In India) के चलते देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) का दूसरा चरण चल रहा है. लॉकडाउन की वजह से अधिकांश लोग अपने घरों में बंद हैं, सड़के सुनसान और वीरान नजर आ रही हैं. एक ओर जहां लॉकडाउन के कारण लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं इसका पर्यावरण (Environment) पर सकारात्मक प्रभाव भी देखने को मिल रहा है. वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण और नदियों के प्रदूषण स्तर में काफी कमी देखने को मिल रही है. कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान कई पक्षियों, प्राणियों और जानवरों के रिहायशी इलाकों में आने की खबरें लगातार सामने आ रहे हैं. इस बीच महाराष्ट्र के नासिक से भी एक ऐसा ही मनोरम वीडियो सामने आया है.

एक ओर जहां लॉकडाउन के चलते लोग अपने घरों में बंद हैं तो वहीं महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक (Nasik) में मेरी कॉलोनी (Meri Colony) इलाके में मोर घूमते नजर आए. शांत वातावरण और हरियाली के बीच ये मोर बेखौफ होकर घूमते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे एक रिहायशी इलाके में मोर कभी पेड़ पर दिखाई दे रहा है तो कभी वो चलते हुए नजर आ रहा है.

देखें वीडियो-

हालांकि इससे पहले भी मुंबई के रिहायशी इलाके में मोर देखे गए थे. इसके अलावा देश के कई शहरों से लॉकडाउन के दौरान जंगली जानवरों और पक्षियों के रिहायशी इलाकों में देखे जाने की खबरें सामने आ चुकी हैं. हाल ही में चेन्नई के मरीना बीच के पास पक्षियों का जमावड़ा देखने को मिला था. यह भी पढ़ें: Viral Video: तमिलनाडु में रेलवे ट्रैक के पास नाचते दिखे मोर, इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो, आप भी देखें

गौरतलब है कि घनी आबादी, शोर-शराबे और प्रदूषण के कारण बहुत से पक्षी हमारी आंखों से ओझल हो चुके हैं. कई सुंदर पशु, पक्षियों का दीदार तो आमतौर पर चिड़ियाघरों में ही करने को मिलता है, लेकिन लॉकडाउन के चलते प्रकृति में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि इंसानों को घरों में बंद देख घने जंगलों में रहने वाले जानवर और पक्षी अब रिहायशी इलाकों में भी दिखने लगे हैं.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel
Close
Latestly whatsapp channel