अक्सर कई बार ऐसी बाते सामने आती हैं कि महिला ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया. लेकिन आपने कभी सुना है कि किसी महिला ने एक साथ 6 बच्चों को जन्म दिया हो. बात कुछ अजीब तो लग रही होगी. लेकिन यह सच है. एक ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश ( Madhya Pradesh) से सामने आया है. जहां पर एक महिला ने 6 बच्चों को जन्म दिया. दरअसल श्योपुर जिले (Sheopur District) के जिला अस्पताल में मूर्ति माली (Murti Mali ) नामक एक गर्भवती महिला को उसके पति ने पेट में दर्द के बाद अस्पताल भर्ती कराया. जिसके बाद डॉक्टर ने जांच के बाद महिला को सोनोग्राफी (Sonography ) कराने के लिए कहा. जिसके बाद पता चला की मूर्ति के पेट में 4 बच्चें हैं.
इसी दौरान मूर्ति दर्द से कराह रही थी, जिसके बाद डॉक्टर ने प्रसूति कराने का निर्णय लिया. डिलीवरी के दौरान मूर्ति माली नाम महिला ने एक के बाद एक कर के 6 बच्चों को जन्म दिया. जिसमें दो लड़की और चार लड़के थे. लेकिन जन्म के बाद पता चला की शिशुओं का वजन सामान्य से बेहद कम था. इसी दौरान 2 बच्चों ने दमतोड़ दिया. अन्य चार को बचाने के लिए डॉक्टर ने एसएनसीयू में रखा गया है. यह भी पढ़ें:- कोलकाता: महिला ने दिया बच्चे को जन्म, तीन पुरुषों ने पिता होने का किया दावा, ऐसे सुलझा मामला.
वहीं अस्पताल में 6 बच्चों को जन्म देने वाली महिला पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. अस्पताल के डॉक्टरों ने हैरानी जाहिर की. फिलहाल डॉक्टर 4 जीवित बच्चों को सुरक्षित बचाने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है. इससे पहले साल 2016 में छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिला अस्पताल में एक 25 वर्षीय एक महिला ने पांच बच्चियों को जन्म दिया था.