कोलकाता: महिला ने दिया बच्चे को जन्म, तीन पुरुषों ने पिता होने का किया दावा, ऐसे सुलझा मामला
प्रतीकात्मक तस्वीर ([Photo Credits: Unsplash)

कोलकाता के आयरिस अस्पताल में हैरान कर देनेवाला मामला सामने आया है. इस घटना के बाद पुलिस के साथ सभी लोग हैरान हैं. एक 21 वर्षीय महिला ने अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया. बच्ची के जन्म के बाद एक, दो नहीं बल्कि तीन-तीन शख्स उसका पिता होने का दावा करने लगे. ये मामला सोमवार सुबह 22 जुलाई का है. शाम के साढ़े 6 बजे महिला अपनी मां और एक शख्स के साथ अस्पताल पहुंची. फॉर्म में शख्स ने अपने आप को बच्ची का पिता बताया. रविवार को महिला को डिलीवरी के लिए ऑपरेशन थिएटर ले जाया गया तभी एक और व्यक्ति अस्पताल पहुंचा और अपने आपको महिला का पति होने का दावा करने लगा. इस बात पर दोनों शख्स के बीच लड़ाई होने लगी. बहस ज्यादा बढ़ने पर अस्पताल के लोगों ने पुलिस को बुलाया और दोनों को अस्पताल के बाहर निकाल दिया गया.

महिला ने एक बेटी को जन्म दिया. पुलिस ने महिला का पति होने का दावा करने वाले दोनों शख्स को मैरेज सर्टिफिकेट लाने को कहा. दूसरा व्यक्ति देर रात मैरेज सर्टिफिकेट लेकर पहुंचा, जिसके बाद अस्पताल में पहले से मौजूद शख्स ने अपने आपको महिला का दोस्त मान लिया. लेकिन महिला की मां ने दूसरे शख्स को पहचानने से मना कर दिया. महिला के होश में आने के दोनों पुरुषों को बुलाया गया ताकि वो अपने पति की पहचान कर सके. बात यहीं ख़त्म नहीं हुई, पुलिस के होश तब उड़ गए तब तीसरा शख्स आकर बच्ची का पिता होने का दावा करने लगा. लेकिन महिला जब होश में आई उसने दूसरे शख्स को अपना पति और बच्ची का पिता बताया.

यह भी पढ़ें: विशाखापत्तनम ट्रेन में महिला ने जुड़वा बच्चे को दिया जन्म, माँ और बच्चे सभी सलामत

दरसल शादी के बाद महिला का रिश्ता उसके पहले पति से नहीं चला जिसकी वजह से दोनों अलग-अलग रहने लगे. तभी उसकी मुलाकात दूसरे शख्स से हुई और महिला ने उससे शादी कर ली. तीनों शख्स को महिला के प्रेग्नेंट होने की बात उसके व्हाट्सऐप स्टेटस से मिली.