भोपाल: मध्यप्रदेश के इंदौर से एक अनोखा वीडियो वायरल हुआ है. जहां एक एमबीए (MBA Student) की छात्रा जिसका नाम शुभी जैन (Shubi Jain) है. वह ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को कुछ अलग ही अंदाज में जागरूक कर रही है. उसका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग खूब पसंद कर रहे हैं. दरअसल शुभी 15 दिन के लिए ट्रैफिक (Traffic) के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए इंटर्नशिप के लिए इंदौर आई हुई हैं. वह ट्रैफिक पुलिस वालों की तरह सड़क से गुजरने वाले वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक कर रही हैं. ताकि सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं को रोका जा सके.
शुभी जैन के इस अनोखे पहल के बाद इंदौर पुलिस की तरफ से वीडियो शेयर कर ट्वीट किया गया हैं. जिसमें लिखा गया है कि वॉलंटियर्स पूरे जज्बे के साथ आदर्श मार्ग पर जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं इसके साथ ही इंदौर को एक नए और बेहतर बदलाव की तरफ ले जा रहे हैं. वहीं इस वीडियो में देखा भी जा रहा है कि वह दो पहिया वाहन चलाने वाले लोगों से जहां हेलमेट पहनने के लिए अनुरोध कर रही हैं. वहीं दूसरे अन्य वाहन चालक जो सीट बेल्ट नहीं लगायें हैं उन्हें बेल्ट लगाने के लिए हाथ जोड़कर अनुरोध कर रही है. इस बीच वह वीडियो में देखी जा रही हैं कि बीच- बीच में लोगों से अनुरोध करते हुए हाथ भी जोड़ रही है. यह भी पढ़े: दिल्ली में बढ़ते अपराध रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने लॉन्च किया विशेष अभियान
वॉलंटियर्स पूरे जज्बे के साथ आदर्श मार्ग पर जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं इसके साथ ही इंदौर को एक नए और बेहतर बदलाव की तरफ ले जा रहे हैं। उम्मीद है हम सभी अपने प्रयासों से जल्दी ही इंदौर को ट्रैफिक में आदर्श शहर बनाएंगे। #BetterTrafficBetterIndore #indoreeknumber pic.twitter.com/VcDWqJXBaC
— Indore Traffic Police (@indore_police) November 16, 2019
बता दें कि शुभी जैन पुणे सिंबायोसिस की एमबीए छात्रा हैं. वो 5 नवंबर से यहां पर इंटर्नशिप करने आई हैं. उनका यह इंटर्नशिप 15 दिनों तक चलेगा जिसके बाद वे फिर पुणे अपने पढाई के लिए लौट जाएंगी. वहीं खबर है कि उनके इस ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक के बाद इंदौर में लोग पहले से ज्यादा ट्रैफिक नियमों का पालन कर रहें हैं.