सड़क पर अपने बच्चे की मौत के बाद बेजुबान ने ऐसे बयां किया दर्द, Video देखकर सिहर उठेगा दिल
प्रतिकात्मक तस्वीर (File Photo)

लखनऊ: कहते है कि मां तो आखिर मां होती है. यह बात हाल ही में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में घटी घटना को देखकर एकदम सही लगता है. दरअसल एक बेजुबान के छोटे से बच्चे की सड़क पर तड़प-तड़प कर मौत हो गई. उसके बाद उसकी मां ने जो किया उसे जानकर आपका दिल सहम उठेगा.

खबरों की मानें तो लखनऊ के राजाजीपुरम में एक पिल्ला सड़क पार करते वक्त हादसे का शिकार हो गया. जिसकी वजह से पिल्ले ने बीच सड़क पर दम तोड़ दिया. इस दौरान उसकी मां भी वहीं थी. अपने बच्चे को खोने के गम में वह सड़क से गुजर रहे बाइकर्स पर भौंक कर पीछा कर रही थी. लेकिन कुछ ही दूर जाकर वह दोबारा अपने बच्चे के पास आकार बैठ जाती. यह हृदयविदारक घटना जिसने भी देखी उसकी आंखों में आंसू आ गए.

यह भी पढ़े- जानलेवा चिकन! UP में मुर्गा खाने के बाद 4 लोगों की मौत, एक कुत्ता भी मरा

दरअसल इस हादसे के बाद से पिल्ले की मां को लग रहा है कि ऐसे ही किसी गैर-जिम्मेदार इंसान ने उसके उसका बच्चा छीन लिया है. इस दर्दनाक हादसे का वीडियो एक शख्स ने रिकॉर्ड करके फेसबुक पर अपलोड कर दिया. जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते कुत्ते के 16 बच्चों की हत्या करने का मामला सामने आया था. जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपी छात्राओं को गिरफ्तार किया. इन लड़कियों ने चौंकाने वाली वजह का खुलासा किया है. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि जब वे मेडिकल कॉलेज से वापस लौटती थीं तो पिल्ले उनके पैरों से लिपट जाते थे. नर्सों द्वारा सूखने के लिए डाले गए कपड़ों को भी वे खींच ले जाते थे और फिर उसी पर सो जाते थे. जिसके कारण छात्राओं ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर 16 पिल्लों को पीट-पीटकर मार डाला.