Fact Check: देश में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने शुरू हो गए. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 'Daily Trending News' नामक #YouTube चैनल के एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मई महीने में भारत में लॉकडाउन लगेगा. वहीं जब इस खबर की सच्चाई पीआईबी फैक्ट चेक की तरह से जांची और परखी गई तो पाया गया कि यह खबर फेक हैं. जिसके बाद पीआईबी फैक्ट चेक की तरह ट्वीट कर कहा गया कि यह खबर फेक है. ऐसी ख़बरों पर भरोसा ना करें. इसके साथ ही कहा कि कृपया फ़र्ज़ी खबरों से सावधान रहे, सतर्क रहे एवं ऐसी खबरों को आगे साझा न करें.
Tweet:
'Daily Trending News' नामक #YouTube चैनल के एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि #कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ने के कारण मई में भारत में लगेगा लॉकडाउन#PIBFactCheck
▶️ यह दावा #फ़र्ज़ी है
▶️ कृपया फ़र्ज़ी खबरों से सावधान/सतर्क रहे एवं ऐसी खबरों को आगे साझा न करें pic.twitter.com/tjIUmtmsaW
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) April 17, 2023











QuickLY