अपनी जान बचाने लिए पेड़ पर चढ़ गया नन्हा बंदर, फिर भी तेंदुए ने कर लिया शिकार, देखें Viral Pic
जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ा नन्हा बंदर (Photo Credits: X)

Viral Pic: जंगल की दुनिया बड़ी अजीब होती है, क्योंकि यहां कब क्या हो जाए, इसका अंदाजा लगाना काफी मुश्किल है. यहां रहने वाले हर जीव को अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है, कुछ जानवर जहां अपनी फुर्ती दिखाते हुए खुद को शिकारी जानवरों से बचाने में कामयाब हो जाते हैं, तो वहीं कई जीव उनके शिकार बन जाते हैं. जंगल की दुनिया से एक ऐसी ही हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है, जिसमें एक नन्हा बंदर (Baby Monkey) अपनी जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ जाता है, बावजूद इसके वो खुद को शिकारी तेंदुए (Leopard) से बचा नहीं पाता है. वायरल हो रही इस तस्वीर (Viral Pic) को देखकर आप भी समझ जाएंगे कि तेंदुए को आखिर क्यों बेरहम शिकारी माना जाता है.

इस तस्वीर को एक्स पर आईएफएस साकेत बडोला ने अपने अकाउंट @Saket_Badola से शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- यह कई लोगों के लिए दुखद दृश्य होगा, उनका दिल शोक से भर गया होगा, लेकिन ये जब हम बंदर की नजर से देखेंगे तब लगेगा, लेकिन इसे अगर तेंदुए की नजर से देखें तो यह उनके सर्वाइवल मैकेनिज्म का महत्वपूर्ण हिस्सा है. यही प्रकृति है. यह किसी का साइड नहीं लेती है. यह भी पढ़ें: Viral Video: चीता ने किया पीछा तो हवा में उछलकर सड़क पार करने लगे हिरण, नजारा देख हैरान हो जाएंगे आप

जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ा नन्हा बंदर 

वायरल हो रही तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक बंदर का बच्चा अपनी जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ा हुआ नजर आ रहा है, जबकि खूंखार तेंदुआ अपने पंजे से उस बंदर तक पहुंचने की कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है. तस्वीर में नन्हा बंदर मजबूती से पेड़ की डाली को पकड़कर लटका हुआ है, लेकिन तस्वीर बयां करने के लिए काफी है कि शायद बंदर उस खूंखार तेंदुए का शिकार बन गया होगा.