Viral Video: दयालु स्वभाव के लोग अक्सर दूसरों की मदद करते हैं, यहां तक कि अगर कोई परवाह भी न करे तब भी वो मदद करना नहीं छोड़ते हैं. इंसानियत (Humanity) और दयालु (Kindness) स्वभाव का अद्भुत उदाहरण पेश करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटा लड़का (little Boy) तालाब (Pond) में बतखों (Ducks) का घोंसला (Nest) बनाने में मदद कर रहा है. इस मनमोहक वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है. करीब 33 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक 15k से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं. सुशांत नंदा ने वीडियो के साथ कैप्शन- अपना घोंसला बनाने में सभी की मदद करें…
वायरल वीडियो में एक छोटा लड़का तालाब के किनारे नजर आ रहा है और वो बतखों की मदद कर रहा है, ताकि तालाब में वो अपना घोंसला बना सकें. तलाब के पास बैठा लड़का एक-एक कर बतख को टहनियां देता है और बतख उसे तालाब में ले जाकर उससे घोंसला बना रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है. यह भी पढ़ें: Humpback Whale Viral Video: न्यूयॉर्क में स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के पास हडसन नदी में तैरती दिखी हंपबैक व्हेल, देखें वायरल वीडियो
देखें वीडियो-
Help all in building their nest💕
Shared by Fiegen pic.twitter.com/euH7VsnLsK
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) December 11, 2020
गौरतलब है कि इस वीडियो को 11 दिसंबर को शेयर किया गया था, लेकिन शेयर किए जाने के कुछ ही समय बाद वीडियो वायरल हो गया. इस छोटी सी वीडियो क्लिप को हजारों लाइक्स मिल चुके हैं. एक यूजर ने लिखा है ट्रस्ट एंड पार्टनरशिप, जबकि एक अन्य यूजर ने कमेंट कर लिखा है अमेज़िंग. दयालुता और इंसानियत का उदाहरण पेश करने वाला यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है.