भैंसों के झुंड से खुद को बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ा नन्हा शेर, लेकिन टूट गई डाली और फिर... देखें Viral Video
भैंसों से बचने के लिए पेड़ पर चढ़ा नन्हा शेर (Photo Credits: YouTube)

Viral Video: जंगल की दुनिया से अक्सर जंगली जानवरों (Wild Animals) से जुड़े कई हैरान करने वाले वीडियो सामने आते रहते हैं, जिन्हें देखकर लोग हैरत में पड़ जाते हैं. इस बीच दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के जंगल से एक खतरनाक नजारा सामने आया है, जिसमें एक शेर के बच्चे को अपनी जिंदगी बचाने के लिए जद्दोजहद करते हुए देखा जा सकता है. दरअसल, एक नन्हा शेर (Baby Lion) उस वक्त खतरे में पड़ गया जब भैंसों (Buffaloes) के एक झुंड ने उस पर हमला कर दिया. इस घटना को मौके पर मौजूद वन्यजीव फोटोग्राफर और सफारी गाइड निक एंड्र्यू ने अपने कैमरे में कैद कर लिया, जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेटेस्ट साइटिंग्स नाम के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है.

सफारी गाइड निक एंड्र्यू ने कैमरे में कैद हुए दिल थाम लेने वाले पल के बारे में बताया. तीन शेरनियों और नौ शावकों सहित म्हांगनी शेर का झुंड, सवाना प्राइवेट गेम रिजर्व में सुबह-सुबह शिकार पर था, जब उसने भैंस के झुंड को देखा. इसके बाद का नजारा काफी हैरान करने वाला था. यह भी पढ़ें: Viral Video: शिकार करने के लिए भैंस के पीछे दौड़ रहा था बब्बर शेर, लेकिन उसकी हिम्मत देख पीछे हटने पर मजबूर हुआ जंगल का राजा

भैंसों से बचने के लिए पेड़ पर चढ़ा नन्हा शेर

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि भैंसों का विशाल झुंड सीधे शावकों की ओर बढ़ता है. इस बीच शावकों में से एक अकेला रह गया और वो भैंसों के झुंड से बचने के लिए मारुला पेड़ पर चढ़ गया. भैंसों ने परेशान शावक को घेर लिया और शावक को पकड़ने के चक्कर में मारुला पेड़ टूट गया, जिससे नन्हा शेर भैंस के पैरों पर गिर जाता है, लेकिन तभी वो मौका देखते ही वहां से भाग निकलता है.