Leopard Vs Crocodile Viral Video: जंगल में रहने वाले खूंखार जानवरों में शेर, बाघ, चीता और तेंदुए को खूंखार शिकारी माना जाता है, जो अन्य जानवरों को पल भर में अपना शिकार बना लेते हैं. इन जानवरों की तरह ही पानी में रहने वाले मगरमच्छ को पानी का खतरनाक शिकारी माना जाता है. मगरमच्छ पानी और उसके बाहर भी खतरनाक अंदाज में शिकार करने के लिए जाना जाता है. इसी कड़ी में एक तेंदुए (Leopard) और मगरमच्छ (Crocodile) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें पानी के इस शिकारी के घर में घुसकर खतरनाक तेंदुआ उसका शिकार करता है. तेंदुए द्वारा मगरमच्छ का शिकार करने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है और लोग इस वीडियो को देखकर काफी हैरान नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
रोंगटे खड़े करने वाले इस वीडियो को ट्विटर पर @TheFigen नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 2.6M व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे 26.8k लोगों ने लाइक किया है. यह भी पढ़ें: Viral Video: विशालकाय एनाकोंडा और मगरमच्छ के बीच हुई खूनी जंग, होश उड़ाने वाला वीडियो हुआ वायरल
देखें वीडियो-
OMG what a power!! pic.twitter.com/LHZazN2zwP
— Figen (@TheFigen) August 14, 2022
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तेंदुआ झाड़ियों के बीच घात लगाकर बैठा हुआ है, तभी उसकी नजर पानी के खूंखार शिकारी मगरमच्छ पर पड़ती है. जैसे ही उसे मगरमच्छ नजर आता है, वो उस पर टूट पड़ता है. पानी में छलांग लगाकर तेंदुआ उस मगरमच्छ की गर्दन दबोच लेता है. इस दौरान मगरमच्छ उसके चंगुल से खुद को छुड़ाने की काफी कोशिश करता है, लेकिन उसके चंगुल से निकल नहीं पाता है. आखिर में तेंदुआ उसे अपने दांतों से दबोचकर पानी से बाहर निकलता है और जंगल की तरफ निकल जाता है.