Leap Year 2020: 29 फरवरी को गुड लक लाने के करें ये काम, जानें लीप ईयर से जुड़ी कुछ बातें
Leap Year 2020

Leap Year 2020:  इस साल फरवरी का महीना 28 नहीं बल्कि 29 दिनों का होगा. इसका मतलब साल 2020 लीप ईयर है और इस वजह से यह साल थोड़ा स्पेशल भी बन गया है. लीप ईयर चार साल बाद आता है और इसका मतलब यह है कि जिनका बर्थडे 29 फरवरी को होता है, उनके लिए ये साल बहुत खास बन जाता है. इसके अलावा लीप ईयर कैसे अलग है ? कुछ लोग लीप ईयर को अंधविश्वास से जोड़ते हैं और कुछ का मानना होता है कि लीप ईयर गुड लक लेकर आता है. लेकिन ऐसा कैसे होता है ? इसका कोई प्रमाण तो नहीं है, लेकिन लीप ईयर को शुभ माना जाता है और 29 फरवरी को जन्मे इंसान को भी बहुत लकी माना जाता है.

क्या ऐसी कुछ चीजें हैं, जिसके लीप डे यानि 29 फरवरी को करने से आपके आने वाले चार साल अच्छे बीतेंगे ? जी हां, ऐसा है. आइए जानते हैं कैसे 29 फरवरी को अपना लकी डे बनाया जा सकता है. लेकिन हम आपको बताना चाहेंगे कि यह सब बस मान्यताएं हैं और कहा नहीं जा सकता है ऐसा सच में होता भी है या नहीं...

आयरलैंड में प्यार से जुड़ा है अंधविश्वास

आयरलैंड में लीप ईयर बहुत शुभ माना जाता है. 29 फरवरी को प्यार का दिन माना जाता है और इसमें लीप ईयर के रीति-रिवाज अहम होते हैं. माना जाता है कि यह दिन गुड लक लाता है और इस दिन महिलाएं अपने प्यार को प्रपोज़ कर सकती हैं. कहा जाता है कि पांचवी सदी में सैंट ब्रिगिड ने सैंट पैट्रिक को प्रपोज किया था.

अभी भी देखा जाता है कि 29 फरवरी को महिलाएं अपने प्यार को प्रपोज़ करती हैं.

इस दिन लोग अच्छे काम करते हैं. जैसे गरीबों और ज़रूरतमंदों को खाना या कपड़ा देना. जिनका जन्मदिन 29 फरवरी को होता है, उन्हें बहुत लकी माना जाता है.