कोलकाता (Kolkata) में लोगों को लाइव स्टंट (Live Stunt) दिखा रहा एक जादूगर गंगा में डूब गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोगों को आकर्षित करने की कोशिश कर रहा चंचल लाहिड़ी (Chanchal Lahiri) नाम का एक जादूगर रविवार को अपने हाथ-पैर जंजीर से बांधकर नदी में उतरा था लेकिन फिर वापस ऊपर नहीं लौटा. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जादूगर चंचल लाहिड़ी अपने हाथ-पैर जंजीर से बांधकर क्रेन की मदद से नदी में चला गया. वह लोगों को दिखाना चाहता था कि वह बिना किसी मदद के पानी से बाहर आ सकता है, लेकिन ऐसा हो न सका. नदी में उतरने के बाद से ही वह लापता है. उन्होंने बताया कि हादसा नॉर्थ पोर्ट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत हावड़ा पुल (Howrah Bridge) के नीचे हुआ.
पुलिस ने आपदा प्रबंधन विभाग (Disaster Management Department) की मदद से चंचल लाहिड़ी का पता लगाने के लिए अभियान शुरू किया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि जादूगर ने स्टंट करने की अनुमति ली थी, लेकिन वहां उचित सुरक्षा इंतजाम (Proper Security Measures) नहीं थे. यह भी पढ़ें- कोलकाता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार को दिया डॉक्टरों से बातचीत करने आदेश, कहा- जल्द मामला सुलझाए
जादूगर चंचल लाहिड़ी पश्चिम बंगाल के सोनारपुर का रहने वाला था. रिपोर्ट के मुताबिक, 41 साल के चंचल लाहिड़ी इससे पहले दो बार जंजीरों से खुद को बांध पानी में जाकर सकुशल वापस लौटने का करिश्मा दिखा चुके थे.
भाषा इनपुट