पश्चिम बंगाल (West Bengal) में चल रही डॉक्टरों की हड़ताल के बीच कोलकाता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) ने बड़ा आदेश दिया है. हाईकोर्ट ने बंगाल सरकार को कहा है कि वह तुरंत हड़ताल कर रहे डॉक्टरों से बातचीत करे और मामले को सुलझाए. बता दें कि पश्चिम बंगाल में तीमारदारों की ओर से डॉक्टरों के साथ की गई मारपीट के बाद हुई डॉक्टरों की हड़ताल के खिलाफ कोलकाता हाईकोर्ट में गुरुवार को याचिका लगाई गई थी. शुक्रवार को इस मामले पर कोलकाता हाईकोर्ट में सुनवाई हुई.
हाईकोर्ट की ओर से राज्य की ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) सरकार से हड़ताल कर रहे डॉक्टरों से बात करने को कहा गया और बातचीत से पूरा समाधान करने को कहा गया है. कोलकाता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार को झटका देते हुए कहा है कि पहले वह हड़ताली डॉक्टर्स से बातचीत करे. इसके अलवा हाईकोर्ट ने ममता सरकार से पूछा कि उन्होंने डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाए हैं.
यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल से लेकर दिल्ली- मुंबई तक हड़ताल पर डॉक्टर, AIIMS के बाहर जमा हुई भीड़
पश्चिम बंगाल में पिछले चार दिनों से हड़ताल कर रहे जूनियर डॉक्टर्स को देशभर के डॉक्टर्स का साथ मिला है. राजधानी दिल्ली, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों और बड़े शहरों में डॉक्टर हड़ताल पर हैं. सड़कों पर प्रदर्शन किया जा रहा है, इस हड़ताल की वजह से मरीजों का काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. डाक्टर्स के प्रदर्शन और हड़ताल के कारण दिल्ली के एम्स, सफदरजंग समेत देश के कई हिस्सों में अस्पतालों में मरीज परेशान दिखे.
West Bengal: Total 27 doctors of North Bengal Medical College & Hospital, Darjeeling, have resigned over violence against doctors in the state. https://t.co/gegWvNbkAu
— ANI (@ANI) June 14, 2019
West Bengal: 16 doctors of the RG Kar Medical College & Hospital, Kolkata submit their resignation stating, "In response to prevailing situation as we are unable to provide service, we would like to resign from our duty," pic.twitter.com/a3eVzs6ZLG
— ANI (@ANI) June 14, 2019
हड़ताल का समर्थन करते हुए कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के 16 डॉक्टर्स और नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के 27 डॉक्टर्स ने अपना इस्तीफा दे दिया है. सभी का कहना है कि मौजूदा स्थिति की प्रतिक्रिया के रूप में हम सेवा देने में असमर्थ हैं, हम इस्तीफा देना चाहते हैं.
इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों को वो धमका रही हैं. उन्हें हड़ताल खत्म करने के लिए कदम उठाना चाहिए. डॉ. हर्षवर्धन आज ममता बनर्जी को पत्र लिखेंगे और डॉक्टरों की हड़ताल खत्म करने की अपील करेंगे.