Kieron Pollard Death Hoax: कैरोन पोलार्ड की कार एक्सीडेंट में हुई मौत? यहां पढ़ें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फेक खबर की पूरी सच्चाई
कैरोन पोलार्ड (Photo Credits: Getty Images)

नई दिल्ली, 28 जनवरी: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी कैरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) के बारे में सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आ रही हैं कि उनका वेस्टइंडीज में कार एक्सीडेंट हो गया है जिसकी वजह से वह अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं वायरल हो रही वीडियो में यह भी बताया जा रहा है कि उनकी हालत बहुत खराब है और वह जीवित हैं या मृत इस खबर की पुष्टि नहीं हो पाई है. बता दें की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह खबर पूरी तरह से फेक है. पोलार्ड सही सलामत हैं. वायरल खबर के अलावा कहीं उनके कार एक्सीडेंट की खबर सामने नहीं आई है.

कैरोन पोलार्ड फिलहाल अबू धाबी (Abu Dhabi) स्थित शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम (Sheikh Zayed Cricket Stadium) में खेले जा रहे अबू धाबी T10 टूर्नामेंट का हिस्सा हैं. पोलार्ड डेक्कन ग्लैडिएटर्स की टीम की अगुवाई कर रहे हैं. ग्लैडिएटर्स की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 104 रन बनाए हैं. इस स्कोर में उन्होंने छह गेंदों का सामना करते हुए दो रन की पारी खेली.

वहीं जवाब में लक्ष्य का पीछा कर रही पुणे डेविल्स (Pune Devils) ने 5.5 ओवर की समाप्ति के बाद दो विकेट के नुकसान पर 61 रन बना किए हैं. टीम को अब भी जीत के लिए 25 गेंदों में 44 रन की जरूरत है. टीम के पास आठ विकेट शेष हैं.

बात करें कैरोन पोलार्ड के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए अबतक 113 वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलते हुए 104 पारियों में 26.0 की एवरेज से 2496 रन बनाए हैं. वनडे के अलावा उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 76 T20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलते हुए 62 पारियों में 25.0 की एवरेज से 1226 रन बनाए हैं. बल्लेबाजी के अलावा उन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए वनडे प्रारूप में 53 और T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 37 विकेट चटकाए हैं.