केरल: मुस्लिम परिवार ने पेश की इंसानियत की मिसाल, हिन्दू परिवार द्वारा गोद ली गई बेटी की  मंदिर में करवाई शादी
गोद ली गई बेटी की शादी (Photo Credits ANI)

तिरुवनंतपुरम: देश में आज भले ही दो धर्मों के बीच लोगों को लड़ने की बात की जा रही है. लेकिन इस देश में आज भी एक दूसरे के बीच इंसानियत बची हुई है. इसका ताजा उदाहरण केरल से सामने आया हैं. जहां एक मुस्लिम परिवार ने गोद ली गई हिन्दू परिवार की एक बेटी की शादी उसके धर्म के मुताबिक मंदिर में करवाई. दरअसल लड़की के पिता मुस्लिम परिवार के घर काफी सालों से खेत का काम करते थे. इस बीच उनकी मौत हो गई. ऐसे में परिवार वालों ने फैसला किया कि उनके बेटी की शादी वे उनके रीति-रिवाज के अनुसार शादी करवाएंगे. जो उन्होंने अपनी उस बात को निभाया

दरअसल यह बात केरल के कासरगोड इलाके की है. शादी के बंधन में बधने वाली राजेश्वरी (Rajeshwari) के पिता अब्दुल्ला नाम के शख्स के फार्म पर काम करते थे. लेकिन बीच के दिनों में उसके पिता के निधन के बाद अब्दुल्ला ने राजेश्वरी को गोद ले लिया. जो राजेश्वरी भी उनके बच्चे शमीम, नजीब और शरीफ के साथ पली बढ़ी. जब शादी की बात आई तो उन्होंने रीति-रिवाज के अनुसार कासरगोड के भगवती मंदिर में उसकी शादी विष्णु प्रसाद नाम के लड़के से रचवाई. यह भी पढ़े: बिहार: दीवार पेंट करने से लेकर अज़ान बजाने तक इस गांव के हिंदू करते हैं मस्जिद की देखरेख

राजेश्वरी की जब मंदिर में शादी हो रही थी. उसके मां के साथ आस-पास के सभी धर्म के लोग वहां पर मौजूद थे. अब्दुल्ला के इस सराहनीय काम को लेकर वहां पर मौजूद लोग तो तारीफ तो कर ही रहे हैं. वहीं जो भी इस बात को सुन रहा है वह भी उनके द्वारा गोद ली गई बेटी की शादी उसेक रीति-रिवाज के अनुसार करवाने को लेकर तारीफ कर रहा है.