कर्नाटक: Lockdown का उल्लंघन करने पर बोला शख्स- मेरी मुर्गी को कब्ज की शिकायत, पशु चिकित्सक के पास ले जाना जरूरी
शख्स बोला मुर्गी को कब्ज (Photo Credits: Twitter)

कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Second Wave of Coronavirus) के प्रकोप के बीच किए गए लॉकडाउन (Lockdown) ने एक बार फिर से लोगों को घर में रहने पर मजबूर कर दिया है. आलम तो यह है कि जब तक कोई आपात स्थिति न हो, लोग अपने घर से बाहर नहीं निकल सकते हैं. लॉकडाउन के बावजूद कई लोग इसका उल्लंघन कर रहे हैं और बेवजह अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं. ऐसे में जब उन्हें पकड़ लिया जाता है तो वो अजीबो-गरीब बहाने बनाने से भी बाज नहीं आते हैं. एक ऐसा ही मामला कर्नाटक (Karnataka) के गडग जिले (Gadag District) से सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार, यहां जब एक शख्स को लॉकडाउन का उल्लंघन (Violation of Lockdown) करने पर पकड़ा गया तो उसने पुलिस को बताया कि उसकी मुर्गी कब्ज से पीड़ित है, इसलिए वो उसे पशु चिकित्सक के पास ले जा रहा था. शख्स के इस बहाने को सुनकर पुलिस हंस पड़ी और उसे घर वापस भेज दिया.

हालांकि कई सोशल मीडिया यूजर्स ने शख्स के घर से बाहर निकलने और लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर दिए गए इस बहाने को रचनात्मक और प्रफुल्लित करने वाला पाया. कुछ लोगों ने कहा कि वह आदमी सच कह रहा होगा और पुलिस को उसे पशु चिकित्सक के पास ले जाना चाहिए था. जबकि कुछ लोगों ने कहा कि भले ही शख्स ने सच कहा हो या नहीं, लेकिन उसके इनोवेटिव बहाने की सराहना की जानी चाहिए. वहीं कुछ ने कहा कि हमें इस शख्स की रचनात्मक क्षमता को सलाम करना चाहिए. यह भी पढ़ें: केरल पुलिस को मिला E-Pass के लिए विचित्र आवेदन, कारण में शख्स ने लिखा- 'Sex के लिए जाने की जरूरत है', जानें आगे क्या हुआ

देखें वीडियो-

गौरतलब है कि यह कोई ऐसा पहला मामला नहीं है, जब लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर शख्स ने अजीबो-गरीब बहाना दिया हो. इससे पहले पिछले महीने में पिंपल के इलाज के लिए ई-पास के आवेदन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इस तस्वीर को बिहार के पूर्णिया जिले के जिला मजिस्ट्रेट राहुल कुमार ने शेयर किया था. इसके साथ उन्होंने लिखा था- लॉकडाउन के दौरान हमें ई-पास जारी करने के लिए प्राप्त होने वाले अधिकतम आवेदन वास्तविक हैं, लेकिन फिर हमें इस तरह के अनुरोध भी प्राप्त होते हैं. भाई आपके मुंहासे इलाज का इंतजार कर सकते हैं.