Karnataka: कोप्पल जिले के उद्योगपति श्रीनिवास मूर्ति ने अपने सपनों के घर में दिवंगत पत्नी माधवी की स्टैच्यू के साथ किया प्रवेश, देखें तस्वीर
श्रीनिवास मूर्ति पत्नी माधवी की स्टैच्यू के साथ (Photo Credits: ANI)

बेंगलुरु: कर्नाटक (Karnataka) स्थित कोप्पल जिले (Koppala District) के एक उद्योगपति श्रीनिवास मूर्ति (Shrinivas Murthy) ने गृह प्रवेश के दौरान अपने सपनों के घर में अपनी दिवंगत पत्नी माधवी (Madhavi) की स्टैच्यू के साथ प्रवेश किया. बता दें कि माधवी की साल 2017 में अपनी दो बेटियों के साथ तिरुपति की यात्रा के दौरान कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी. माधवी चाहती थीं कि उनका एक बंगला हो. श्रीनिवास मूर्ति ने अपनी पत्नी की याद में नए घर को बनवाया है. नये घर में मूर्ति को माधवी की कमी ना महसूस हो और वह अपने सपने का घर दुनिया में ना रहते हुए भी देख सके इस लिए उनकी स्टैच्यू बनवाई है.

इस मूर्ति को आर्किटेक्ट रंगनान्नवर की मदद से बनाया गया है. आर्किटेक्ट रंगनान्नवर ने माधवी की इस स्टैच्यू को हुबहू उन्ही जैसा बनाया है. स्टैच्यू में सुनहरी गुलाबी साड़ी पहने, एक मध्यम आयु वर्ग की महिला एक सफेद सोफे पर बैठी हुई नजर आ रही हैं. स्टैच्यू के बगल में उद्योगपति श्रीनिवास मूर्ति भी बैठे हैं और उनके कंधे पर हाथ रखे हुए नजर आ रहे हैं. इस स्टैच्यू को करीब से देखने पर पता चलता है कि यह कोई जीवित महिला नहीं बल्कि मूर्ति है.

यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर वायरल हुई इन दो लड़कियों की लव स्टोरी, मोहब्बत में तोड़ी सरहदों की दिवार, देखें तस्वीरें

बता दें कि उद्योगपति श्रीनिवास मूर्ति का उम्र 57 साल है. वह अपनी दिवंगत पत्नी की याद में कुछ खास करना चाहता थे. मूर्ति ने इस स्टैच्यू को बनाने के लिए करीब 25 से अधिक आर्किटेक्ट्स से संपर्क किया था, लेकिन उन्हें आर्किटेक्ट रंघन्नानवर के अलावा और किसी से मदद नहीं मिली.