Viral Video: ऑस्ट्रेलिया (Australia) में जंगली जीवों (Wild Life) की भरमार है, कई बार सांप, मकड़ी और दूसरे खतरनाक जानवर रिहायशी इलाकों (Residential Areas) में आसानी से देखने को मिल जाते हैं. यहां तक कि कई जानवरों से आए दिन लोगों का सामना होता रहता है और उन्हें जैसे इसकी आदत भी है. ऑस्ट्रेलिया में कंगारू (Kangaroo) भी काफी संख्या में पाए जाते हैं और अक्सर रिहायशी इलाकों में भी दिख जाते हैं. इसी कड़ी में एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें एक कंगारू पहले तो कुत्ते (Dog) को घसीटकर पानी में ले जाता है और फिर अपने पंजों से जकड़कर उसे पानी में डुबाने की कोशिश करता है, लेकिन तभी एक शख्स दिमाग लगाकर उसकी जान बचा लेता है.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लंबा कंगारू कुत्ते को घसीटकर तालाब के अंदर ले गया फिर उसे डुबाने लगा. यह कुत्ता मिक मोलोनी नाम के एक शख्स का है, जो उसे मुर्रे नदी के किनारे सैर कराने के लिए लेकर आया था, लेकिन उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि उसका कुत्ता बड़ी मुसीबत में फंस जाएगा. यह भी पढ़ें: ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे! कंगारू और कुत्ता हैं एक-दूसरे के बेस्ट फ्रेंड, उनकी शरारतों ने जीता सबका दिल (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
Dude fights Kangaroo to help free his dog pic.twitter.com/Kdag80rsIY
— Crazy Clips (@crazyclipsonly) October 16, 2023
शख्स ने जब देखा कि उसके कुत्ते को कंगारू ने जकड़ रखता है तो वो बिना कुछ सोचे-समझे पानी में उतर गया और अपना कैमरा चालू कर लिया. कंगारू के करीब पहुंचकर वो अपने कुत्ते को उसके चंगुल से खींचकर छुड़ा लेता है, जिससे कंगारू को गुस्सा आ जाता है और वो शख्स पर हमला करने लगता है, जिससे उसका कैमरा पानी में गिर जाता है. जैसे ही शख्स अपना कैमरा पानी से निकालता है तो कंगारू उसे घूरकर देखता है और उस पर हमला करने की कोशिश करता है, लेकिन वो भी जल्दी से पानी से बाहर निकल आता है और कंगारू मुंह ताकता ही रह जाता है.