नई दिल्ली. सेल्स सहित तमाम फील्ड में काम करने वाले सभी कर्मचारियों पर काम का बहुत दबाव होता है. जिससे कई बार यह हिंसा के रूप में भी सामने आती रहती है. ताजा मामले में एक ऐसा ही वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमे एक सेल्स मीटिंग के दौरान बॉस द्वारा कर्मचारी से जस्टिफिकेशन मांगा जाता है. जिसके बाद कर्मचारी गुस्सा जाता है और बॉस को पीटने लगता है. गौर हो कि सेल्स को लेकर बॉस की ओर से समय-समय पर रिव्यु मीटिंग होती रहती है.
इस वीडियो में आप देखेंगे कि कर्मचारी द्वारा अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया गया है. इसलिए पाठक अपने विवेक का इस्तेमाल करें. वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही कर्मचारी अपने बॉस को थप्पड़ मारता है. इस दौरान बीच बचाव करने के लिए एक शख्स आ जाता है और कर्मचारी को पकड़कर बाहर ले जाने लगता है. बॉस और कर्मचारी के इस लड़ाई का वीडियो ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. #Justification Chahiye लिखकर लोग ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं. यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. यह भी-VIDEO: मध्यप्रदेश में प्रेमी जोड़े के साथ पहले की मारपीट, फिर कपड़े उतरवाकर बनाया अश्लील वीडियो
एक यूजर ने लिखा मैं मेरे बॉस को यह वीडियो भेज रहा हूं-
Will send this to my boss.
Aur justification chahiye ? :p pic.twitter.com/IQRjHSBdCw
— Vodka + Cyanide (@Riskiest_Poison) January 20, 2020
दूसरे यूजर ने लिखा कि बॉस को जस्टिफिकेशन चाहिए था, आगे देखिये क्या हुआ-
WhatsApp forward
Boss Ko justification chahiye tha, aage dekho kya hua 😅😅😂😂#boss #reviewmeeting #corporatelife pic.twitter.com/wm3P3XI5kf
— DheerMD (@DheerMD) January 20, 2020
एक यूजर ने लिखा कि बॉस लोगो से निवेदन हैं सावधान रहें, सतर्क रहें। ज्यादा जस्टिफिकेशन के गांव में न घुसे-
बॉस लोगो से निवेदन हैं
सावधान रहें, सतर्क रहें
ज्यादा जस्टिफिकेशन के गांव में न घुसे
😂😜😁 pic.twitter.com/P7gnZb5VwK
— 🇮🇳 NaiNiKa (TPN) (@indiandillse) January 20, 2020
ज्ञात हो कि यह वीडियो किस राज्य का है इसे लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आयी है. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में सोमवार को एक खबर आयी कि कई दफ्तरों में अब सकारात्मक बहसें नहीं देखने मिलती हैं. जिसके पीछे का कारण है नागरिकता कानून जैसे मुद्दे. इसके साथ ही कई बार राजनीति को लेकर होने वाली डिबेट पर्सनल रूप भी ले लेती है. जिससे दो सहकर्मियों के बीच मनमुटाव भी हो जाता है.