जयपुर: शर्ट का बटन खोल और चप्पल पहनकर चला रहा था कार, ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

देश में ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) के उल्लंघन को लेकर यातायात पुलिस द्वारा की जा रही सख्ती से लोगों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. कई राज्यों में नया मोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicles Act) लागू हो गया है तो कुछ राज्यों में अभी इसका पालन नहीं हो रहा. हालांकि जिन राज्यों में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू नहीं हुआ वहां पुराने कानून के जरिए ही सख्ती बरती जा रही है. दरअसल, राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) से एक मामला सामने आया है. जयपुर में एक कैब टैक्सी ड्राइवर का इसलिए चालान काटा गया क्योंकि वह चप्पल पहनकर और शर्ट का बटन खोलकर गाड़ी चला रहा था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना छह सितंबर की है. जयपुर के संजय सर्किल के पास एक टैक्सी को रोका गया. टैक्सी ड्राइवर के शर्ट के बटन खुले थे और उसने चप्पल पहन रखी थी. पुलिस के मुताबिक, पुराने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ही टैक्सी  ड्राइवर का चालान काटा गया है. पुलिस का कहना है कि पुराने मोटर व्हीकल एक्ट में भी टैक्सी चालकों के लिए ब्लू शर्ट और पैंट का ड्रेस कोड पहनने का प्रावधान है.  यह भी पढ़ें- ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान तो युवक ने अपनी बाइक में लगा दी आग, देखें Video.

इससे पहले चार सितंबर को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि प्रदेश में शुरुआत में यातायात नियमों के उल्लंघन के लिये केन्द्रीय मोटर वाहन अधिनियम के तहत कम्पाउंडिंग फीस (जुर्माना) कम रखी जाएगी. उन्होंने कहा था कि राज्य सरकार का प्रयास है कि आम जनता को यातायात नियमों के बारे में शिक्षित और जागरूक बनाकर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जाए.