मोटर वाहन कानून 2019 के 1 सितंबर से लागू होने के बाद से भारी जुर्माना लगाए जाने से संबंधित कई खबरें आई हैं. इस बीच, दिल्ली (Delhi) से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल, नशे में गाड़ी चलाने पर नए मोटर वाहन कानून के तहत चालान (Challan) कटने से परेशान होकर एक शख्स ने गुरुवार को चिराग दिल्ली के शेख सराय (Sheikh Sarai) इलाके के त्रिवेणी कॉम्प्लेक्स में अपनी बाइक (Bike) को आग लगा दी. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी (Traffic Police Officer) ने बाइक सवार को रोका था.
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान, यह पाया गया कि सर्वोदय एन्क्लेव का रहने वाला राकेश नशे में बाइक चला रहा था. पुलिस ने बताया कि जब उसकी गाड़ी को जब्त किया जा रहा था, तभी उसने अपनी बाइक की तेल टंकी में आग लगा दी. यह भी पढ़ें- दिल्ली में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने तोड़ा यातायात नियम तो भरना होगा डबल जुर्माना.
ANI का ट्वीट-
Delhi: A man allegedly set his bike on fire today after Delhi traffic police issued a challan to him for violating traffic rules, in Sheikh Sarai area. According to the police, he was in an inebriated condition. pic.twitter.com/hfHH7Gc6Lc
— ANI (@ANI) September 5, 2019
देखें वीडियो-
Upset over challan drunk man set his bike on fire in Delhi Sheikh Sarai Area.#TrafficFines #Trafficviolation#challan #rto #roadsafety #roadfine #Rs23000 #TrafficRules pic.twitter.com/6pQx6WHdwX
— Sachiin Suryavanshi (@sachinv70) September 5, 2019
ज्ञात हो कि एक सितंबर से ट्रैफिक के बदले हुए नियम लागू हो गए हैं. अब आपको सड़क पर ट्रैफिक नियम तोड़ने पर ज्यादा जुर्माना देना पड़ेगा. 1 सितंबर से मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम के 63 उपबंध लागू हो गया है. इस नियम के लागू होने के बाद अब शराब पीकर गाड़ी चलाने, ओवरस्पीड, ओवरलोडिंग में जुर्माना बढ़ाया गया है.