दिल्ली: ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान तो युवक ने अपनी बाइक में लगा दी आग, देखें Video
चालान कटने पर बाइक में लगा दी आग (Photo Credits: ANI)

मोटर वाहन कानून 2019 के 1 सितंबर से लागू होने के बाद से भारी जुर्माना लगाए जाने से संबंधित कई खबरें आई हैं. इस बीच, दिल्ली (Delhi) से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल, नशे में गाड़ी चलाने पर नए मोटर वाहन कानून के तहत चालान (Challan) कटने से परेशान होकर एक शख्स ने गुरुवार को चिराग दिल्ली के शेख सराय (Sheikh Sarai) इलाके के त्रिवेणी कॉम्प्लेक्स में अपनी बाइक (Bike) को आग लगा दी. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी (Traffic Police Officer) ने बाइक सवार को रोका था.

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान, यह पाया गया कि सर्वोदय एन्क्लेव का रहने वाला राकेश नशे में बाइक चला रहा था. पुलिस ने बताया कि जब उसकी गाड़ी को जब्त किया जा रहा था, तभी उसने अपनी बाइक की तेल टंकी में आग लगा दी. यह भी पढ़ें- दिल्ली में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने तोड़ा यातायात नियम तो भरना होगा डबल जुर्माना.

ANI का ट्वीट-

देखें वीडियो-

ज्ञात हो कि एक सितंबर से ट्रैफिक के बदले हुए नियम लागू हो गए हैं. अब आपको सड़क पर ट्रैफिक नियम तोड़ने पर ज्यादा जुर्माना देना पड़ेगा. 1 सितंबर से मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम के 63 उपबंध लागू हो गया है. इस नियम के लागू होने के बाद अब शराब पीकर गाड़ी चलाने, ओवरस्पीड, ओवरलोडिंग में जुर्माना बढ़ाया गया है.