Viral Video: इस दुनिया में जिस तरह से रहस्यमय चीजें (Mysterious Things) समय-समय पर लोगों को आश्चर्यचकित करती हैं, उसी तरह से कई कलाकार अपनी अद्भुत कला (Amazing Art) के जरिए लोगों को आश्चर्यचकित करते हैं. इसी तरह की एक कला (Art) का अद्भुत वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है. वीडियो में अद्भुत कलाकारी को देखकर किसी का भी सिर चकरा जाएगा. इसे देखने के बाद इस बात का अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है कि फूल पर एक महिला बैठी है या तितली बैठी है. इस वीडियो को रेक्स चैपमैन (Rex Chapman) नाम के अकाउंट से ट्विटर पर शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- माइंड ब्लोइंग आर्ट.
29 मई को शेयर किया गया यह वीडियो कुछ ही घंटे में वायरल हो गया. इसे अब तक 597.1K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि वीडियो को अब तक 4,265 लोगों ने रीट्वीट किया है और इसे अब तक 24.4K लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो में कलाकार की कला के देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी काफी हैरान हो गए हैं और कमेंट करके अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: हल्दी की रस्म में दूल्हे ने सोशल डिस्टेंसिंग का निकाला अनोखा तरीका, गजब के जुगाड़ को देख हैरान हुए लोग
देखें वीडियो-
Mind blowing art... pic.twitter.com/viHwOwfBZR
— Rex Chapman🏇🏼 (@RexChapman) May 28, 2021
करीब 15 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सूर्यमुखी का फूल बनाया हुआ है, जिस पर एक महिला इस कदर बैठती है, जैसे कि फूल पर तितली. महिला के पूरे शरीर पर आर्ट दिखाई दे रहा है और वो फूल पर ऐसे बैठती है, जिसे देखकर आप भी धोखा खा जाएंगे कि फूल पर वास्तव में तितली ही बैठी है, जबकि वास्तविकता में इस पर महिला तितली की तरह बैठी है. कलाकार की यह अद्भुत कला सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर तेजी से आकर्षित कर रही है.