
Indian Railways Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि IRCTC के एक वरिष्ठ अधिकारी ने चलती ट्रेन से कचरा फेंका. वीडियो में दिख रहा है कि ट्रेन के अंदर मौजूद कुछ यात्री इस कृत्य पर आपत्ति जता रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद अधिकारी ने लापरवाही बरती और कचरा बाहर फेंक दिया. यह वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की और रेलवे प्रशासन से कार्रवाई की मांग की.
लोगों का कहना है कि जब खुद रेलवे के अधिकारी ही सफाई नियमों का पालन नहीं कर रहे, तो आम यात्रियों से कैसे उम्मीद की जा सकती है?
चलती ट्रेन से कचरा फेंकते दिखा IRCTC अधिकारी?
We request you to please share the journey details (PNR/UTS No.), Train No., Date of incidence and Mobile No. with us preferably via DM so that immediate action can be taken on your complaint. You may also raise your concern directly on https://t.co/JNjgaq11Jl or dial 139 for…
— RailwaySeva (@RailwaySeva) March 5, 2025
रेलवे ने शिकायतकर्ता से मांगी जानकारी
मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय रेलवे सेवा (@RailwaySeva) ने 'X' पर लिका, "कृपया यात्रा का विवरण (PNR/UTS No.), ट्रेन नंबर, घटना की तारीख और मोबाइल नंबर हमारे साथ DM के जरिए साझा करें, ताकि उचित कार्रवाई की जा सके."
रेलवे ने आगे यह भी कहा कि यदि कोई यात्री इस तरह की घटना का सामना करता है, तो वह रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट railmadad.indianrailways.gov.in पर शिकायत दर्ज कर सकता है या सीधे 139 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकता है.
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया
इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक एक्स यूजर ने कहा, ''कुछ भी बदलने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि हम देश के लोग इसी के लायक हैं.'' दूसरे ने लिखा, ''जब अधिकारी खुद नियम तोड़ेंगे तो आम जनता से क्या उम्मीद की जाए.'' वहीं, कुछ यूजर्स ने रेलवे से सख्त कार्रवाई की मांग की है.
स्वच्छता को लेकर रेलवे की सख्ती
गौरतलब है कि भारतीय रेलवे स्वच्छ भारत अभियान के तहत साफ-सफाई को लेकर सख्त नियम लागू कर चुका है. ट्रेन और रेलवे स्टेशन पर गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना भी लगाया जाता है. ऐसे में रेलवे अधिकारी द्वारा इस तरह की हरकत किए जाने से सवाल उठने लगे हैं कि क्या नियम केवल आम जनता के लिए ही हैं?
अब देखना होगा कि रेलवे इस मामले में क्या कदम उठाता है और दोषी अधिकारी के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है.