International Condom Day 2020: ये हैं पूरी दुनिया में कंडोम पर बने 6 सबसे चर्चित एड
इंटरनेशनल कंडोम डे (Photo Credits: Youtube screenshot)

पूरी दुनिया में इस समय वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) की धूम देखी जा रही हैं. हर कोई अपने पार्टनर के लिए खुलकर अपना प्यार दिखा रहा है. वैसे वैलेंटाइन डे  (Valentine Day) से एक दिन पहले इंटरनेशनल कंडोम डे (International Condom Day 2020) मनाया जाता है. जाहिर है इसका मकसद सभी को सेफ सेक्स (Safe Sex) का मैसेज देना है. ताकि HIV और दूसरी तरह की बीमारियों से बचा जा सके. लोगों के बीच कंडोम को लेकर जागरूकता फैलाने के तहत सभी देशों की सरकारें अलग अलग मुहीम चलाती रहती है. दूसरे देशों के मुकाबले इंडिया में कंडोम को लेकर लोगों के मन में जो हिचक रहती है उसे दूर करने की कोशिश की जाती रही हैं. तो वहीं कंडोम बनाने वाली कई कंपनीयां भी प्रचार के माध्यम से लोगों के बीच कंडोम के इस्तेमाल को लेकर जागरूकता फैलाती हैं.

हालांकि इंडिया में कंडोम पर बात करना एक टैबू जैसा है. यही वजह कि सुबह 6 बजे से रात 10 बजे के बीच में कंडोम एड दिखाने पर प्रतिबंध लगा रखा गया है. हालांकि ये बैन सिर्फ उन कंडोम एड पर है जो काफी उत्तेजक होते हैं. इंटरनेशनल कंडोम डे के मौके पर देखिए दुनियाभर में बने 6 ऐसे एड जिन्होंने काफी चर्चा बटोरी. हालांकि इनमे से कुछ को आप सिर्फ इंटरनेट पर ही देख सकते हैं. क्योंकि ये टीवी पर बैन हैं.

डूरेक्स (Durex) - रणवीर सिंह 

लिलो हेक्स  (LELO HEX)- चार्ली शीन 

हैंसाप्लास्ट कंडोम (Hansaplast Condoms)

ऐडस (AIDES)

फोर सीजन (Four Seasons Condoms)

ट्रोजन (Trojan)

इंटरनेट के इस दौर में अब इस कैटेगरी के ब्रांड कुछ नया तो ट्राई कर ही सकते हैं. लेकिन उन्हें ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ेगा. उम्मीद है आने वाले समय और भी ऐसे इनोवेटिव एड देखने को मिलेंगे.