कोरोना महामारी में लोगों के पास खाने को खाना नहीं है और पुणे के इस व्यापारी ने पहना सोने का मास्क
शंकर कुराड़े (Photo Credits: ANI)

पुणे(महाराष्ट्र), 4 मई: कोविड-19 के समय में मास्क अब लोगों की जरूरत बन गया है. बाजार में इस समय तरह-तरह के मास्क उपलब्ध हैं, लेकिन पुणे के एक व्यापारी का इस मामले में अंदाज ही निराला है. महाराष्ट्र के पिंपरी-चिंचवड़ शहर के रहने वाले शंकर कुराड़े ने 2.90 लाख के सोने का मास्क पहननने के कारण वो फेमस हो गए हैं और उनकी  तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. यह भी पढ़ें: तमिलनाडु में एक सुनार ने बनाया सोने और चांदी का अनोखा मास्क, जानें कीमत

उन्होंने स्वीकार किया इस मास्क में कई छिद्र हैं और उन्हें सांस लेने में कोई कठनाई नहीं होती है. हालांकि वह इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं है कि इससे कोरोनावायरस से बचाव संभव है या नहीं. यह मास्क पतली सोने की पत्तियों के साथ-साथ सोने के धागों से बना है और इसकी लागत लगभग 1 2.90 लाख है जो साधारण डिस्पोजेबल मास्क या बाजार में 700 से अधिक पीपीई की लागत के बराबर है. यह भी पढ़ें: गजब! कोविड-19 से बचने के लिए पुणे में एक शख्स ने पहना 3 लाख का सोने का मास्क, मजेदार प्रतिक्रियाओं के साथ फनी मीम्स हुए वायरल

जुलाई 2020 में पुणे के शंकर कुराड़े द्वारा सोने का मास्क पहने जाने की खबर वायरल होने के बाद ओडिशा के एक व्यवसायी की भी गोल्ड मास्क पहने हुए तस्वीर वायरल हुई थी. कटक के निवासी आलोक मोहंती को हमेशा सोने का क्रेज था. जब उन्होंने पुणे के व्यक्ति को अपने सुनहरे मास्क में   देखा, तो वे खुद को रोक नहीं पाए और तुरंत मुंबई के झवेरी बाजार के एक ज्वैलर के पास पहुंचे और सोने का मास्क बनवाया.