भारतीय सोने (Gold) और उससे बने आभूषणों (Jewelry) से कितना प्यार करते हैं, यह बताने की जरूरत नहीं है. अधिकांश भारतीयों को सोने से बेहद लगाव है, इसलिए हर कोई किसी न किसी रूप में अपने घर पर सोना रखता है या फिर सोने से बने आभूषण धारण किए जाते हैं. अब जब पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर (Coronavirus Outbreak) जारी है तो हर कोई इससे बचने के लिए मास्क (Mask) पहन रहा है, लेकिन एक शख्स ने तो इस वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सोने का मास्क की बनवा लिया. पीएम मोदी (PM Modi) ने लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के तौर पर स्कार्फ, गमछा और कपड़े से बना मास्क इस्तेमाल करने की सलाह दी है, लेकिन पुणे (Pune) का एक शख्स उससे भी दो कदम आगे निकल गया और उसने सोने का मास्क (Gold Face Mask) बनवा लिया, जिसकी कीमत 2 लाख 90 हजार रुपए है.
करीब 3 लाख रुपए के सोने का मास्क पहने हुए पुणे के इस शख्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरह हो रही हैं. तस्वीरों में शख्स के चेहरे पर सोने का मास्क देखा जा सकता है. हालांकि इस तस्वीर को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं और फनी मीम्स भी वायरल हो रहे हैं. चलिए एक नजर डालते हैं ट्विटर पर यूजर्स की मजेदार प्रतिक्रियाओं और फनी मीम्स पर...
देखें तस्वीरें-
#Pune | Shankar, a man from Pimpri-Chinchwad made a #mask of #gold, worth Rs 2.9 lakh pic.twitter.com/AAlC4oHwXO
— Pune Mirror (@ThePuneMirror) July 3, 2020
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं-
Chalo he will die masked in gold. Isn’t that his dream?
— সাইলীনা/Saileena/سیلینا/ਸੈਲੀਨਾ (@saileenas) July 3, 2020
यह कोरोना से सुरक्षा नहीं देगा
What a waste!
But that doesn't provide any protection from Corona.....!
— Guru Bhat 🇮🇳 (@Gurubhat_) July 3, 2020
यह किसने किया?
Coronavirus: pic.twitter.com/czjUbucNJ9
— Atma Nirbhar Raj (@WhoMindNoodler) July 3, 2020
लेकिन क्यों?
But why???? pic.twitter.com/1oPEXBlmlp
— ipredator (@Saikarthik1jeg) July 3, 2020
शंकर नाम के इस शख्स की माने तो उसने सोने का यह मास्क करीब 2 लाख 90 हजार रुपए में बनवाया है. इसका वजन तकरीबन साढ़े पांच तोला (लगभग 60 ग्राम) है. मास्क में सांस लेने के लिए एक छेद भी दिया गया है. शंकर के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए यह मास्क पूरी तरह सुरक्षित है. इसके साथ ही शख्स का कहना है कि सोने का मास्क पहनने का यह विचार उसके दिमाग में टीवी पर सिल्वर मास्क पहने एक व्यक्ति को देखकर आया था. यह भी पढ़ें: Fact Check: महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी कोविड-19 गाइडलाइन्स को लेकर फेक मैसेज वायरल, मुंबई पुलिस ने की किसी भी जानकारी के लिए 100 डायल करने की अपील
शंकर ने यह भी कहा कि अगर उनका परिवार इस तरह का मास्क पहनने की इच्छा रखता है तो वह उनके लिए भी बनवा देगा. शख्स का कहना है कि वह इस बात को ठीक से नहीं जानते हैं कि गोल्ड मास्क पहनकर कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं या नहीं, लेकिन वो सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को सही तरीके पालन कर रहे हैं. गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस अन्य राज्यों की तुलना में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र पर कहर बरपा रहा है, इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ-साथ मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना हर किसी के लिए अनिवार्य है.