चेन्नई: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के दिन प्रतिदिन बढ़ रहे नए मामलों के बीच लोगों में सुरक्षा के लिए मास्क (Mask) की मांग भी लगातार बढ़ रही है. लोगों की इस मांग को देखते हुए बाजार में मास्क भी कई प्रकार के और अलग-अलग डिजाइन में आ रहे हैं. ऐसे में ही तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कोयम्बटूर (Coimbatore) शहर में रहने वाले एक सुनार ने सोने और चांदी से जड़ा मास्क बनाया है.
सुनार का नाम राधाकृष्णन सुंदरम आचार्य (Radhakrishnan Sundaram Acharya) है. राधाकृष्णन के अनुसार उसके यहां बनने वाले सोने के मास्क की कीमत 2.75 लाख रुपये है. इस मास्क में 18 कैरट सोना (Gold) का प्रयोग किया गया है. राधाकृष्णन सुंदरम आचार्य ने बताया कि चांदी के मास्क की कीमत 15 हजार रुपये है. राधाकृष्णन का कहना है कि उसके यहां से अबतक नौ लोगों ने इसकी बुकिंग भी कर ली है.
Tamil Nadu: Radhakrishnan Sundaram Acharya, a goldsmith from Coimbatore has designed masks using gold & silver strings. He says,"the gold mask has been made using 18-carat gold which costs Rs 2.75 lakhs& the silver mask costs Rs 15,000. Around 9 orders have been confirmed so far" pic.twitter.com/HJDIBrfDTd
— ANI (@ANI) July 19, 2020
यह भी पढ़ें- IMA की चेतावनी, भारत में शुरू हो चुका है कोरोना वायरस का कम्युनिटी ट्रांसमिशन, हालात और हो सकते हैं खराब
बता दें कि हाल ही में ओडिशा (Odisha) के कटक (Cuttack) शहर में रहने वाले एक व्यापारी ने कोरोना महामारी से बचने के लिए 3.5 लाख रु. का सोने का मास्क बनवाया था. व्यापारी का नाम आलोक मोहंती (Alok Mohanty) बताया गया था. आलोक का कहना है वह लगभग 40 साल से सोना पहन रहा है और उसे गोल्ड का बहुत शौक है. इसलिए लोग उसे गोल्ड मैन नाम से भी जानते हैं.
इसके अलावा महाराष्ट्र के पुणे शहर के पिंपरी-चिंचवाड़ में रहने वाले शंकर कुराड ने भी अपने लिए 2.89 लाख रुपये का सोने का मास्क बनवाया था. कुराड का मास्क के बारे में कहना है कि यह एक पतला मास्क है जिसमें छोटे-छोटे छेद हैं ताकि इससे सांस लेने में कोई दिक्कत न हो. उन्होंने उस दौरान कहा कि मुझे नहीं पता कि यह मास्क कोविड-19 से बचाव में प्रभावी है या नहीं.