Scary Viral Video: अधिकांश लोग आज भी भूतों (Ghosts) के अस्तित्व पर विश्वास नहीं करते हैं, बावजूद इसके कई लोगों के साथ कुछ अजीबो-गरीब घटनाएं घटती हैं, जो यह सोचने पर मजबूर करती हैं कि क्या वाकई में भूत या अदृश्य शक्तियां होती हैं? सोशल मीडिया (Social Media) पर भी कई बार इस तरह की घटनाओं के वीडियो (Viral Video) सामने आ चुके हैं, जिन पर यकीन करना काफी मुश्किल होता है. इसी कड़ी में यूके के एक बार (UK Bar) से हैरान करने वाला डरावना वीडियो सामने आया है, जिसमें बिना किसी के छूए काउंटर से अचानक बियर का ग्लास (Beer Glass) गिर पड़ता है. इस घटना के बाद वहां मौजूद लोग हैरान हो जाते हैं. यूके के साउथ व्रक्सल (South Wraxall), विल्टशायर (Wiltshire) में स्थित लॉन्ग आर्म्स बार (Long Arms Bar) में घटी इस डरावनी असामान्य घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
लॉन्ग आर्म्स बार द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में बार के एक तरफ एक महिला, दूसरी तरफ बैठे एक पुरुष से बात करती हुई दिखाई देती है. कुछ सेकेंड बाद महिला मौके से दूर चली जाती है और शेल्फ पर रखा एक ग्लास अचानक से टूट जाता है. हालांकि बार का यह पहला असामान्य अनुभव नहीं है. इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- तो जॉर्ज हमारे निवासी भूत आज रात खेल रहे हैं, नीचे की शेल्फ को देखते रहें. यह भी पढ़ें: Ghost Video: यूके के बार का महिला ने घोस्ट वीडियो किया शेयर, सरकता हुआ कांच का ग्लास कैमरे में कैद, देखें वीडियो
देखें वीडियो-
So #George our resident ghost👻 is playing up tonight, keep watching the bottom shelf👻😬👻👻👻👻👻 pic.twitter.com/PnoWqwMvjY
— The Longs Arms (@TheLongsArms) December 4, 2021
इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक 3.7K व्यूज मिल चुके हैं और इस खौफनाक मंजर को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने आश्चर्यजनक प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. डेलीमेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बार ने पहले भी कई ऐसी अस्पष्टीकृत घटनाएं देखी हैं. इस बार की मालकिन लिज ऑलकॉक के पति रोब की मानें तो उन्होंने कई दफा ऐसा अनुभव किया है कि वो रसोई घर से चल रहे हैं, जिसमें दरवाजा दोनों तरफ से खुलता है और यह ऐसे खुलता है जैसे कि कोई दूसरी तरफ है और इसे खींच रहा है. उनका कहना है कि इस तरह की चीजों की अब तो आदत सी हो गई है.