पाकिस्तान (Pakistan) के मंत्री और अन्य नेता अपने बयानों और हरकतों से अक्सर हंसी का पात्र बनते हैं. हालांकि, इस बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) अपने बयान के वजह से ट्रोल हो रहे हैं. सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स इमरान खान का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं. दरअसल, इमरान खान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं कि पेड़ (Trees) रात में ऑक्सीजन (Oxygen) छोड़ते हैं. इस वीडियो को पाकिस्तान की ही एक पत्रकार नायला इनायत (Naila Inayat) ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. नायला इनायत ने यह वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'पेड़ रात में ऑक्सीजन का उत्पादन करते हैं: आइंस्टीन खान'.
इमरान खान के अजीबोगरीब बयान वाला यह वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में इमरान खान कह रहे हैं, '70 फीसदी जो ग्रीन कवर था वो कम हुआ 10 सालों के अंदर.' उन्होंने कहा कि पेड़ों की बहुत जरूरत है क्योंकि ये रात में कार्बन डाईऑक्साइड (Carbon Dioxide) लेते हैं और ऑक्सीजन छोड़ते हैं.
देखें वीडियो-
Trees produce oxygen at night: Einstein Khan. pic.twitter.com/Kqb3ODLySY
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) November 27, 2019
इमरान खान के इस बयान के बाद लोग उनकी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की डिग्री पर भी सवाल उठाने लगे हैं. उनका जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है. यह भी पढ़ें- दिक्कत में इमरान: पाकिस्तान में लग सकता है आपातकाल?
I have great respect to you being
an Oxford graduate !!
See my son's , grade 7, biology lesson !!! pic.twitter.com/Gn2qHGvcsh
— JayasreeVijayan (@JayasreeVijayan) November 27, 2019
IMRAN Khan Niazi be like .......this pic....but aata kuch nahi hai... pic.twitter.com/6nwISQ87Uy
— Indian Kim Jong Un (@ChowkidarKim) November 27, 2019
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमरान खान ने यह अजीबोगरीब बात प्रदूषण के मुद्दे पर भाषण देने के दौरान कही जो लोगों को हजम नहीं हो रहा है. इससे पहले, इमरान खान इस बात पर ट्रोल हुए थे कि उन्हें प्लेटलेट्स के बारे में नहीं पता था.