VIDEO: ''डोनाल्ड ट्रंप की मैं सगी औलाद हूं...'', बुर्का पहनी पाकिस्तानी महिला ने किया अजीबोगरीब दावा, 6 साल पुराना वीडियो फिर हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पाकिस्तानी लड़की का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो खुद को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी बता रही है.

Photo- X/@gharkekalesh

Donald Trump's Pakistani Daughter: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पाकिस्तानी लड़की का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो खुद को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी बता रही है. बुर्का पहने हुए यह लड़की उर्दू में अपना परिचय देती है और खुद को एक मुस्लिम और पंजाबी बताती है. वीडियो में यह लड़की कहती है कि वह डोनाल्ड ट्रंप की असली बेटी है और उसके अनुसार ट्रंप ने उसकी मां को गैर-जिम्मेदार कहकर छोड़ दिया था. वीडियो में लड़की का कहना है कि मेलानिया ट्रंप ने उसे सही तरीके से नहीं रखा और उसके साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया.

वह आगे कहती है कि डोनाल्ड ट्रंप को उसकी मां की परवरिश पर शक था. ट्रंप बार-बार उसकी मां को "केयरलेस" यानी लापरवाह कहते थे. इस वीडियो पर X यूजर्स के मजेदार कमेंट्स भी देखने को मिले.

ये भी पढें: Donald Trump’s Viral Tweet: राष्ट्रपति चुनाव से पहले बहके-बहके नजर आ रहे डोनाल्ड ट्रंप, भारतीयों से कर रहे वोट देने की अपील (See Post)

पाकिस्तानी लड़की ने डोनाल्ड ट्रंप को बताया अपना पिता

एक यूजर ने लिखा, "इसने अपना एक्सेंट जमुनापार से साउथ दिल्ली में बखूबी बदल लिया." वहीं, दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा, "ऐसा दावा सिर्फ पाकिस्तान में ही इतने आत्मविश्वास के साथ किया जा सकता है!" तीसरे यूजर ने लिखा, "शोहरत मिलते ही रिश्तेदारी याद आ जाती है सबको!"

हालांकि, यह वीडियो 6 साल पुराना है. इस वीडियो को 2018 में Siasat.pk ने पोस्ट किया था, लेकिन अब इसे X (ट्विटर) पर Ghar Ke Kalesh नामक यूजर ने शेयर किया है.

Share Now

\