
Viral Video: इसमें कोई दो राय नहीं है कि पानी में रहने वाले खूंखार मगरमच्छ को खतरनाक शिकारी माना जाता है, जो पल भर में बड़े से बड़े जानवर को भी मौत के घाट उतार सकता है, इसलिए पानी के दैत्य से दूसरे जानवर भी दूर रहने में अपनी भलाई समझते हैं. वहीं आसमान में ऊंची उड़ान भरने वाले बाज को भी खतरनाक शिकारी माना जाता है जो आसमान की ऊंचाई से जमीन पर मौजूद शिकारी पर घात लगाकर पल भर में उसका शिकार करने के लिए जाना जाता है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें आसमान का खतरनाक शिकारी बाज (Eagle) पल भर में पानी के दैत्य मगरमच्छ (Crocodile) के बच्चे को अपने साथ उड़ा ले जाता है.
इस वीडियो को @Sheetal2242 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- समय की पराकाष्ठा जब अपने चरम पर होती है, तब सुल्तान की सल्तनत से नवाब भी उठा लिए जाते हैं. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 223k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: मगरमच्छ ने नन्हे हाथी पर हमला करने की कर दी गलती, मां हथिनी ने ऐसे सिखाया सबक
मगरमच्छ के बच्चे को उड़ा ले गया शिकारी बाज
समय की पराकाष्ठा जब अपने चरम पर होती है ,
तब सुल्तान की सल्तनत से नवाब भी उठा लिए जाते हैं ..!! pic.twitter.com/hjhCJBRYxO
— Dr. Sheetal yadav (@Sheetal2242) May 15, 2025
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाज आसमान से पानी में मौजूद मगरमच्छ के बच्चे पर घात लगाता है और वहां पहुंचकर पलक झपकते ही उसे दबोच लेता है. मगरमच्छ के बच्चे को दबोचकर वो तेज रफ्तार में आसमान में उड़ान भर लेता है. उसके शिकार करने का अंदाज इतना खतरनाक है कि इस नजारे को देखकर लोग बेहद हैरान हो गए हैं.