तालाब पर मछली पकड़ने के लिए पहुंचा भूखा तेंदुआ, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है Fishing का यह वीडियो
तालाब में मछली पकड़ता तेंदुआ (Photo Credits: Twitter)

Leopard Catching Fish: कहते हैं जब भूख सताने लगती है तो उसे शांत करने के लिए इंसान (Human Being) या जानवर (Animals) किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाते हैं. खासकर कोरोना वायरस (Coronavirus) संकट की इस घड़ी में गरीब लोगों के अलावा कई जानवरों (Animals) के सामने भी भोजन का संकट खड़ा हो गया है. इस बीच एक भूखे तेंदुए (Hungry Leopard) का इंटरनेट पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी भूख को शांत करने के लिए तालाब पर मछली पकड़ता दिखाई देता है. तालाब पर मछली (Fishing) पकड़ते तेंदुए (Leopard) के इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी (Indian Forest Service officer) प्रवीण कास्वां (Parveen Kaswan) ने ट्विटर पर शेयर किया है. करीब 30 सेकेंड का यह वीडियो शेयर किए जाने के बाद कुछ ही देर में वायरल हो गया.

इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रवीण कास्वां ने कैप्शन लिखा है- बस एक तेंदुआ फिशिंग कर रहा है, देखिए यह जंगली बिल्ली कुछ भी खा सकती है. ऐसी अनुकूलता. इस छोटे से वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि इसे एक मछली तालाब के पास फिल्माया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक तेंदुआ तालाब के पास पहुंचता है. कुछ देर तक वो स्थिति को भांपता है, फिर मछली पकड़ने के लिए तालाब में उतरता है. आखिर में वो एक मछली पकड़ने में कामयाब होता है. यह भी पढ़ें: हिम तेंदुए ने चट्टानी इलाके में दूर तक किया शिकार का पीछा, फिर जो हुआ उसे देख आप भी हो जाएंगे हैरान (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

गौरतलब है कि वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. खासकर जो लोग वन्यजीवों के वीडियो को देखना पसंद करते हैं, उनके लिए यह वीडियो दिन को बेहतर बनाने वाला साबित हो रहा है. ज्ञात हो कि तेंदुए विभिन्न प्रकार के भोजन खाते हैं, जिनमें जंगली जानवर और मछलियां भी शामिल हैं. सबसे अधिक बार तेंदुए को हिरणों का शिकार करते हुए देखा गया है.