फ्लाइट में घोड़ा ! अमेरिकन एयरलाइंस के विमान में अपने पालतू घोड़े के साथ सफर करती दिखी महिला, दूसरे यात्री हुए हैरान (Watch Video)
फ्लाइट में घोड़ा (Photo Credits: Barstool Sports Twitter, flirty.the.mini.service.horse Instagram)

फ्लाइट में घोड़ा : जानवरों (Animals) को पालना न सिर्फ सेहत के लिए अच्छा होता है, बल्कि इससे व्यक्ति को इमोशनल सपोर्ट (Emotional Support) भी मिलता है. यही वजह है कि पालतू जानवरों (Pet Animals) को इंसान का सबसे अच्छा दोस्त भी माना जाता है. कई लोग अपने पालतू जानवरों से बेहद प्यार करते हैं, इसलिए वो जहां भी जाते हैं अपने पालतू जानवर को साथ ले जाते हैं. अपने पालतू जानवर से प्यार और लगाव का एक अनोखा नजारा हाल ही में देखने को मिला. दरअसल, हाल ही में एक महिला (Woman) को अपने पालतू घोड़े (Horse) के साथ विमान में यात्रा करते हुए देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो गया है. बता दें कि शिकागो (Chicago) के इलिनोइस (Illinois) से ओमाहा (Omaha) जानेवाली अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट (American Airlines flight) में एक महिला अपने पालतू घोड़े के साथ यात्रा करती नजर आई, महिला को घोड़े के साथ सफर करते देख विमान में सवार अन्य यात्री हैरान रह गए.

देखें वीडियो-

विमान में घोड़े के साथ यात्रा करती इस महिला के वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से शेयर किया जा रहा है. इसके अलावा एक दूसरी तस्वीर फ्लाइट के भीतर की है, जिसमें घोड़ा सोता हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि उसकी मालकिन सीट पर बैठी हुई दिखाई दे रही है. बताया जाता है कि एंग्जायटी और डिप्रेशन जैसी मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित लोग अक्सर इमोशनल सपोर्ट के लिए अपने जानवरों के साथ यात्रा करते हैं.

फ्लाइट में घोड़ा-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Flirty The Mini Service Horse (@flirty.the.mini.service.horse) on

यहां कुछ समय से जानवर मनुष्यों के साथ हवाई यात्रा कर रहे हैं, जिसके मद्देनजर सरकार द्वारा जारी नए दिशा निर्देश के अनुसार, अमेरिकी नागरिक जल्द ही अधिक जानवरों के साथ यात्रा कर सकेंगे. बता दें कि बीते समय में यात्री अपने साथ गिलहरी (squirrels), मोर (Peacocks) और टर्की (Turkey) को लेकर प्लाइट में सफर कर चुके हैं, क्योंकि ये लोग उन्हें अपना इमोशनल सपोर्ट मानते थे. यह भी पढ़ें: घोड़े की तरह तेज दौड़ती और कूदती है नॉर्वे की यह महिला, अपने हैरतअंगेज कारनामों से मचाया इंटरनेट पर तहलका, देखें वायरल वीडियो

घोड़े के साथ विमान के क्रू मेंबर्स-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Flirty The Mini Service Horse (@flirty.the.mini.service.horse) on

अमेरिकन एयरलाइंस के एक प्रवक्ता ने द इंडिपेंडेंट को बताया कि यह घोड़ा एक प्रशिक्षित सेवा वाला जानवर था, जिसे अमेरिकन एयरलाइंस केस-बाई-केस के आधार पर मूल्यांकन के बाद स्वीकार करती है. अमेरिकी परिवहन विभाग ने सीबीएस 62 को बताया कि परिवहन के लिए सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले सेवा जानवर (service animals) (कुत्ते, बिल्लियां और घोड़े) स्वीकार किए जाते हैं. अगर एयरलाइंस यात्रियों को उनके जानवरों से अलग करने की कोशिश करते हैं तो इसके लिए उन पर जुर्माना लगाया जा सकता है.