जब बच्चे छोटे होते हैं तो वो अक्सर खेलने-कूदने के दौरान कुछ जानवरों (Animals) की नकल उतारते हैं, लेकिन जब वो बड़े हो जाते हैं तो बचपन के ये सारे खेल भूल जाते हैं. आमतौर पर ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि कोई बचपन की तरह ही बड़े होने के बाद भी जानवरों की नकल उतारता हो. आपको जानकर हैरानी होगी कि नॉर्वे (Norway) की रहने वाली आयला किर्स्टीन (Ayla Kirstine) नाम की एक महिला असल जिंदगी में घोड़े की तरह सरपट तेज दौड़ती है और घोड़े (Horse) की तरह बहुत ही चुस्ती-स्फूर्ति के साथ कूदती भी है. एक ट्विटर यूजर ने आयला किर्स्टीन के इस हैरतअंगेज कारनामे का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया और यह महिला इंटरनेट की सनसनी (Internet Sensation) बन गई.
आयला क्रिर्स्टीन मैदान के चारों तरफ बिल्कुल उसी तरह से दौड़ लगाती हैं, जिस तरह से घोड़ा दौड़ता है. उनका यह कारनामा यहीं तक सीमित नहीं है, बल्कि वो टेबल पर घोड़े की तरह ही कूदती भी हैं. उनके इस कारनामे का वीडियो (Viral Video) इतना दिलचस्प है कि उसे बार-बार देखने का मन करता है.
आयला का एक इस्टाग्राम अकाउंट भी है जहां वो अपने जंपिंग कौशल के वीडियोज शेयर करती हैं, लेकिन ट्विटर पर उनके कारनामे का वीडियो शेयर किए जाने के बाद लोगों ने उसे काफी पसंद किया. बता दें कि चेर्नो नाम के ट्विटर यूजर ने महिला का एक वीडियो साझा किया और उसे एक घोड़ा बताया.
घोड़े की तरह दौड़ लगाती महिला-
Niemand:
Absolut Niemand:
Pferdemädchen: pic.twitter.com/IzaNAN2b0W
— Cherno (@yChernno) May 14, 2019
बता दें कि जब से आयला के वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है तब से लेकर अब तक इसे 18 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसे 80,000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. खास बात तो यह है कि उसके इस वीडियो को देखकर हर कोई यह सोचने पर मजबूर हो जाता है कि आखिर यह महिला कैसे जमीन पर घोड़े की तरह दौड़ लगाती है और लकड़ी के मेज पर भी कूदती है. उसके इस कारनामें ने उसे इंटरनेट सेंसेशन बना दिया है. हालांकि उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐसे और भी कई वीडियोज मौजूद हैं. यह भी पढ़ें: टोरंटो के एक स्कूल में खेलते समय 11 साल की बच्ची के गले में अटकी पेन्सिल, देखें हैरान करने वाला वीडियो
घोड़े की तरह कूदती, भागती महिला-
गौरतलब है कि उसके सभी वीडियोज को 25,000 से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. डेली स्टार की मानें तो यह महिला हमेशा से एक कुत्ता बनना चाहती थी और इसका खुलासा खुद महिला ने किया था. आयला की मानें तो वो जब 4 साल की थी तभी से कुत्ता बनना चाहती थी, क्योंकि उन्हें कुत्तों से बहुत प्यार था. हालांकि बड़े होने के बाद वो कुत्ता तो नहीं बन पाईं, लेकिन घोड़े की तरह अजीबो-गरीब कारनामें जरूर करने लगीं और अपने इस टैलेंट के दम पर उन्होंने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया.