Viral Video: 'अरे चचा! वो मूत्रालय नहीं, मंत्रालय लिखा है': दिल्ली में फुटपाथ पर पेशाब करता दिखा शख्स, वायरल वीडियो देख भड़के लोग
Photo- @desimojito/X

Viral Video: देश की राजधानी दिल्ली का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सफेद पैंट-शर्ट पहने एक व्यक्ति दिनदहाड़े सड़क किनारे पेशाब करता हुआ नजर आ रहा है. वो भी किसी आम जगह पर नहीं, बल्कि पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के बाहर. लोदी रोड पर स्थित इस मंत्रालय के बाहर एक राहगीर ने उस व्यक्ति को टोका भी, लेकिन वह अपने काम में व्यस्त रहा.

वायरल वीडियो में हंसी उस बात पर आ रही है, जब वीडियो बना रहा व्यक्ति कैमरे में कहता है, "अरे चचा! वो मूत्रालय नहीं है, मंत्रालय लिखा है!"

ये भी पढें: पहाड़ की नारी, सब पर भारी… महिला ने पुराने टूटे हुए चप्पल का किया ऐसा इस्तेमाल, Viral Video देख लोग हुए हैरान

दिल्ली में फुटपाथ पर पेशाब करता दिखा शख्स

नेटिजन्स की प्रतिक्रिया

वीडियो कुछ सेकंड का ही है, लेकिन संदेश बिल्कुल साफ है कि सिविक सेंस नाम की चीज शायद कुछ लोगों के लिए मायने नहीं रखती. इस वीडियो पर जहां कुछ लोग मजे ले रहे हैं तो कुछ जनता को कोश रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा, ''कोई सिविक सेंस नहीं है और फिर वो सरकार को दोष देंगे. दूसरे ने कहा, ''स्वच्छ भारत अभियान की फोटो लगाना आसान है, अपनाना मुश्किल!''

एक अन्य यूजर ने बताया कि मंत्रालय की जिस दीवार पर शख्स पेशाब कर रहा है, उसके थोड़ी ही दूरी पर टॉयलेट मौजूद है. फिर भी कुछ लोग कहेंगे कि सरकार को और पब्लिक टॉयलेट बनाना चाहिए.

बाकी देश का क्या हाल होगा?

अब सोचने वाली बात ये है कि जब राजधानी दिल्ली, वो भी मंत्रालयों की बगल में, ऐसे दृश्य सामने आते हैं तो बाकी देश का क्या हाल होगा?