Elephants Viral Video: हाथियों (Elephants) को जंगल का सबसे समझदार जानवर माना जाता है, जो अपने झुंड के साथ रहना पसंद करते हैं. अगर झुंड के किसी भी सदस्य पर कोई मुसीबत आ जाए तो पूरा झुंड उसकी मदद के लिए इकट्ठा हो जाता है. वैसे तो हाथी बिना वजह किसी को परेशान नहीं करते हैं, लेकिन अगर कोई उनके इलाके में अतिक्रमण करता है या फिर उन्हें परेशान करने की कोशिश करता है तो वो अपना गुस्सा दिखाने में पीछे नहीं हटते हैं. गुस्से में आकर हाथी लोगों को सबक सीखाना भी अच्छी तरह से जानते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें जंगल के बीच सड़क से गुजर रही कार को हाथियों का झुंड अचानक से रोक लेता है और उसके बाद जो होता है, वो वाकई हैरान करने वाला है.
इस वीडियो को @susantananda3 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- आज उत्तराखंड में एक सौम्य विशालकाय हाथियों का झुंड एक कार को बेहद नाजुक तरीके से देख रहा है… हाथियों के साम्राज्य में जब भी ऐसी कोई स्थिति आए तो हेडलाइट्स चालू रखें और इंजन बंद न करें. शांत रहें. फॉरेस्टर के रूप में मेरे लंबे करियर में इससे हमेशा मदद मिली है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 66.5k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: ठेले पर खीरा खरीद रही महिला के पास जा पहुंचा नन्हा हाथी, सूंड को आगे बढ़ाकर गजराज ने किया ऐसा काम
जंगल की सड़क से गुजर रही कार को हाथियों ने रोका
A herd of gentle giants observing a car in the most delicate way possible at Utrakhand today…
In the elephant kingdom, whenever confronted with such an eventuality, keep the headlights on & don’t switch off the engine. Stay calm. It always helped in my long career as a Forester. pic.twitter.com/WQVGYsj4Qg
— Susanta Nanda IFS (Retd) (@susantananda3) July 12, 2025
वायरल हो रहे वीडियो में विशालकाय हाथियों का एक झुंड नजर आ रहा है, जो जंगल के बीच मौजूद सड़क से गुजर रही कार को घेरकर खड़ा है. ये सभी हाथी कार को रोककर उसकी निगरानी कर रहे हैं, जबकि कार चालक भी सावधानीपूर्वक कार में बैठा हुआ है. हाथियों का यह झुंड कार को नुकसान पहुंचाए बगैर उसे देख रहा होता है और यह वीडियो यहीं पर समाप्त हो जाता है. वीडियो उत्तराखंड का बताया जा रहा है.













QuickLY