
Golden Turtle Viral Video: प्रकृति की गोद में तमाम तरह के प्राणी, जीव और जंतु रहते हैं, जिनमें से अधिकांश प्रजातियों के बारे में हमें जानकारी तो होती है, लेकिन कुछ ऐसी प्रजातियों से जुड़े वीडियो या तस्वीरें भी कभी-कभी सामने आ जाती हैं, जिनके बारे में हमने न तो सुना होता है और न ही देखा होता है. ऐसे में रहस्यमय जीव (Mysterious Creature) और जंतुओं को देखने के बाद उनके बारे में जानने की उत्सुकता होने लगती है. यूं तो आपने कछुओं (Turtles) के कई वीडियो पहले देखे होंगे, लेकिन क्या आपने आकार में बहुत छोटा और सुनहरा कछुआ (Golden Turtle) कभी देखा है? दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसे जीव का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो देखने में बिल्कुल कछुए (Turtle) की तरह दिख रहा है, लेकिन इससे भी दिलचस्प बात तो यह है कि वो पूरा का पूरा सुनहरा (Golden) है.
जी हां, आपने शायद ही पहले कभी गोल्डन कछुआ देखा हो, लेकिन वीडियो में नजर आ रहे ये गोल्डन कछुए वास्तमव में कीड़े हैं, जिन्हें देखकर कोई भी उन्हें सोने का कछुआ समझने की गलती कर बैठेगा. इस हैरान करने वाले वीडियो को @AmazingNature00 नाम के अकाउंट से ट्विटर पर शेयर किया गया है. शेयर किए जाने के बाद से खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 1.5M व्यूज मिल चुके हैं.
देखें वीडियो-
The Golden Tortoise. Awesome Nature pic.twitter.com/J3IQ8KXFLU
— Amazing Nature (@AmazingNature00) April 11, 2022
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स की हथेली पर तीन अजीबो-गरीब जीव नजर आ रहे हैं, जो छोटे कीड़ों के आकार के हैं और उनका रंग सुनहरा है. इन जीवों को देखकर एक पल के लिए ऐसा लगता है कि यह सोने के कछुए हैं, लेकिन अगले ही पल जब वो उड़ने लगते हैं, तब समझ में आता है कि वो असल में उड़ने वाले कीट हैं. कछुए की तरह दिखने और गोल्डन कलर होने के कारण यह लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. आपको बता दें कि इन गोल्डन कीड़ों को चेरिडोटेला सेक्सपंक्टाटा (Charidotella Sexpunctata) कहा जाता है, जो पत्तियों और घास को खाकर अपना पेट भरते हैं.