Haunted Duck Prank: बेटी को सूझी शरारत, मां के साथ किया भूत वाला प्रैंक, फिर जो हुआ… देखें वायरल वीडियो
भूत वाला प्रैंक (Photo Credits: Instagram)

Haunted Duck Prank Viral Video:  इस दुनिया में ऐसे लोगों की कोई कमी नहीं है जिन्हें हरदम शरारत सूझती है और वो अपने दोस्तों या परिवार वालों के साथ प्रैंक (Prank) करके उन्हें डराने की कोशिश करते हैं. लोग कई तरह से अपने दोस्तों या परिवार वालों के साथ मजाक करते हैं. इसी कड़ी में प्रैंक से जुड़ा एक बेहद मजेदार वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक बेटी को शरारत सूझती है और वो अपनी मां के साथ मस्ती करने के मूड में आ जाती है. वो एक खिलौने वाले बत्तख (Duck) की मदद से अपनी मां के साथ भूत वाला प्रैंक (Haunted Prank) करती है, लेकिन इसके आखिर में जो होता है, उसे देखकर यकीनन आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाने पर मजबूर हो जाएंगे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो के साथ महिला ने कैप्शन में लिखा है- मां के साथ हॉन्टेड डक प्रैंक... 25 अक्टूबर को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 943,410 लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला की  मां सोफे पर बैठकर लैपटॉप में वीडियो देख रही है, लेकिन तभी जमीन पर उसे एक खिलौना दिखाई देता है, जो धीरे-धीरे चलने लगता है. यह भी पढ़ें: Prank Viral Video: दोस्तों के प्रैंक से हुई युवक की हालत खराब, वायरल वीडियो में देखें किस तरह से लगा उसे गहरा सदमा

देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Lara (@larad_official)

पहले तो महिला का ध्यान खिलौने की तरफ नहीं जाता है, लेकिन उसमें हो रही हरकत को देख महिला उस खिलौने को नोटिस करती है. खिलौना कई बार हिलता है और हर बार महिला उसे नोटिस करती है. आखिर में वो खिलौने को घूरने लगती है और तभी खिलौना तेजी से दौड़ते हुए उसकी तरफ आता है, जिसे देख उसकी सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाती है और डर के मारे वो अपनी जगह से नीचे गिर जाती है. बहरहाल, अगर आप किसी के साथ प्रैंक करते हैं तो सोझ समझकर ही करिए, क्योंकि आपकी शरारत किसी पर भारी भी पड़ सकती है.