![Make Your Own Roti: शादी समारोह में खाने के लिए खुद रोटी बनाते दिखे मेहमान, वीडियो देख आप भी पकड़ लेंगे अपना माथा Make Your Own Roti: शादी समारोह में खाने के लिए खुद रोटी बनाते दिखे मेहमान, वीडियो देख आप भी पकड़ लेंगे अपना माथा](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/12/roti-380x214.jpg)
Make Your Own Roti: आमतौर पर भारतीय शादियों (Indian Wedding) में शामिल होने वाले मेहमान जमकर दावत उड़ाते हैं. शादी में शरीक होने वाले मेहमानों के लिए तरह-तरह के लजीज व्यंजन बनाए जाते हैं और उन्हें परोसे जाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी किसी शादी (Wedding) में खाने के लिए किसी मेहमान को रोटी (Roti) सेंकते देखा है? दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें मेहमान अपने हाथ में खाने की थाली लेकर अपने लिए खुद ही रोटी बनाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी में पहुंचे मेहमानों में शुमार एक शख्स खाने के लिए खुद ही रोटी सेंकता है. इस वीडियो को @AngriMaa_J नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- भारतीय शादियों में नई चीज, बनाएं अपनी रोटी... कल वे तुम्हें दावत में बर्तन धोने के लिए कहेंगे. यह भी पढ़ें: Wedding In Train Video: चलती ट्रेन में सिंदूर से भरी मांग, पैसेंजर बने मेहमान.. ऐसी शादी आपने शायद ही देखी होगी!
देखें वीडियो-
New thing in indian weddings,make your own roti...
Kal bolenge dawat ke bartan bhi dhoke jaao pic.twitter.com/CtarOLxJK9
— Mister J. - مسٹر جے (@Angryman_J) December 2, 2023