Viral Video: बंदर (Monkey) अक्सर इंसानों की नकल उतारते हुए नजर आते हैं, उनकी हरकतें ही उन्हें शरारती प्राणी बनाती हैं. बदंरों की शरारतें कई बार लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाती हैं, जबकि कई बार वो गुस्से में आकर अजीबो-गरीब हरकतें भी करने लगते हैं, जिसे देख लोग डर जाते हैं. बंदरों (Monkeys) के आपने अब तक कई विविधता वाले वीडियो देखे होंगे, जो आपको यकीनन पसंद भी आए हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक और दिलचस्प वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें बंदरों का एक झुंड केकड़े (Crab) को घेरकर उसके साथ ऐसी हरकत करने लगता है, जिसे देख आपकी हंसी भी छूट जाएगी. इस दिलचस्प वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है.
आईएफएस सुशांत नंदा ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- आकृति विज्ञान की क्लास चल रही है. शेयर किए जाने के कुछ ही देर बाद यह वीडियो वायरल होने लगा, जिसे अब तक 4.5K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इस वीडियो को अब तक 86 लोगों ने रीट्वीट और 684 लोगों ने लाइक किया है. यह भी पढ़ें: Viral Video: पानी में मस्ती करते बाघों को बंदर ने दिखाया टशन, पेड़ की डाली पर लटक कर ऐसे किया परेशान
देखें वीडियो-
Morphology class in progress pic.twitter.com/2GEdHVsDV2
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) May 12, 2021
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक केकड़ा रास्ते पर तेजी से भाग रहा है, लेकिन तभी कुछ बंदरों की उस पर नजर पड़ जाती है. केकड़े को देखते ही सभी बंदर उसके पास पहुंचते हैं और उसे घेर लेते हैं. बंदरों की यह सेना बड़ी ही उत्सुकता से केकड़े को देखने लगते हैं. केकड़ा जैसे ही रुकता है बंदर उसके साथ अजीबो-गरीब हरकतें करने लगते हैं. कोई बंदर उसे छूने लगता है तो कोई उस पर हाथ मारने लगता है. बंदरों की उत्सुकता को देखकर ऐसा लगता है, जैसे उन्हें लग रहा हो कि केकड़ा किसी दूसरे ग्रह से आया हुआ है. यकीनन वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर आप भी हंसने पर मजबूर हो जाएंगे.