Great Work! शादी का दिन हर किसी के जीवन का सबसे यागदार दिन होता है और इस खास दिन को कपल्स जिंदगी भर याद रखते हैं. विवाह समारोह (Wedding Ceremony) के दौरान कई रस्मों को अदा किया जाता है, जिसके बाद दूल्हा-दुल्हन (Bride And Groom) सात जन्मों के पवित्र बंधन में बंध जाते हैं. हालांकि शादी के दिन दूल्हा-दुल्हन शादी की रस्मों को निभाने में इतने ज्यादा व्यस्त होते हैं कि उन्हें किसी और चीज के लिए फुर्सत नहीं मिलती है, लेकिन उत्तर प्रदेश में दूल्हा-दुल्हन शादी की रस्मों को बीच में छोड़कर ही ब्लड डोनेट (Blood Donation) करने के लिए पहुंच गए, जिसके बाद इस दपंत्ति की चर्चा हर तरफ हो रही है. दरअसल, एक बच्ची की जान बचाने के लिए दंपत्ति शादी की रस्मों को बीच में छोड़कर अस्पताल पहुंचे और बच्ची के लिए रक्तदान किया.
उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारी और पुलिस मित्र आशीष कुमार मिश्रा ने इस घटना की जानकारी को ट्विटर पर शेयर किया है. दूल्हा-दुल्हन की तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा है- मेरा भारत महान. एक बच्ची को ब्लड की जरूरत थी, कोई भी रक्तदान के लिए सामने नहीं आ रहा था, क्योंकि वो किसी दूसरे की बच्ची थी. अपनी होती तो शायद कर भी देते. खैर, शादी के दिन ही इस जोड़े ने रक्तदान कर बच्ची की जान बचाई. यह भी पढ़ें: अपनी शादी में एक्स-बॉयफ्रेंड को देख दुल्हन का हुआ ऐसा हाल, दूल्हे से इजाजत लेकर प्रेमी को आखिरी बार लगाया गले (Watch Viral Video)
देखें तस्वीर-
मेरा भारत महान |
एक बच्ची को ब्लड की जरूरत थी,कोई भी रक्तदान करने को सामने नही आ रहा था, क्योंकि वो किसी दूसरे की बच्ची थी,अपनी होती तो शायद कर भी देते,
खैर, शादी के दिन ही इस जोड़े ने रक्तदान कर बच्ची की जान बचायी |
Jai Hind,#PoliceMitra #UpPoliceMitra #BloodDonation pic.twitter.com/tXctaRe1nR
— Ashish Kr Mishra (@IndianCopAshish) February 22, 2021
गौरतलब है कि शादी की रस्मों को बीच में छोड़कर रक्तदान करने पहुंचे कपल की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. तस्वीर में दूल्हा स्ट्रेचर पर लेटकर ब्लड डोनेट करता हुआ दिख रहा है, जबकि दुल्हन शादी के जोड़े में उसके पास खड़ी नजर आ रही है. शादी के बीच बच्ची की जान बचाने के लिए ब्लड डोनेट करने पहुंचे कपल की सोशल मीडिया यूजर्स जमकर सराहना कर रहे हैं.