Google Earth यूजर का दावा- कार की पिछली सीट पर बैठे दिखे Alien, रोंगटे खड़े कर देने वाली तस्वीर हुई वायरल
कार की पिछली सीट पर बैठे दिखे एलियन (Photo Credits: Twitter)

एक गूगल अर्थ यूजर (Google Earth User) ने दावा किया है कि उसने कार की पिछली सीट पर एलियन (Alien) को बैठे हुए देखा. इस हैरान करने वाली खबर का खुलासा क्रिस्टल पैटरसन (Crystal Patterson) ने किया है और विचित्र आकृति का एक स्क्रीनशॉट अपलोड किया. इस तस्वीर में एक कार की पिछली सीट पर एक एलियन की तरह दिखने वाला विचित्र सा जीव बैठा हुआ दिखाई दे रहा है. 45 वर्षीय महिला ने इस एलियन को देखे जाने का दावा तब किया, जब वो पास के अमेरिकी गैरेज बिक्री की तलाश में अपने पड़ोस को स्कैन करने लिए गूगल स्ट्रीट व्यू टूल (Google Street View Tool) का इस्तेमाल कर रही थी. रोंगटे खड़े कर देने वाली इस डिस्कवरी ने सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान कर दिया है और यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

देखें तस्वीर-