‘Godzilla’ Monitor Lizard: घर के दरवाजे पर चढ़ गई 'विशालकाय' छिपकली, देखें वायरल तस्वीरें
'विशालकाय' छिपकली (Photo Credits: Long Cherng Yee/ Facebook)

जब कोई जानवर इंसानों की घनी आबादी वाले क्षेत्र में प्रवेश करता हूं तो इस घटना की तस्वीरें और वीडियो निश्चित तौर पर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो जाती हैं. हालांकि इस तरह की घटनाएं हमेशा नहीं होती लेकिन जब होती हैं तो लोग इसकी तरफ आकर्षित होते हैं या फिर काफी डर जाते हैं और फिर इस पर अपने प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर जाहिर करते हैं. ऐसा ही एक मामला मलेशिया (Malaysia) से सामने आया है जहां एक शख्स ने मॉनिटर लिजार्ड (Monitor Lizard) यानी 'विशालकाय' छिपकली को देखा और फिर उसकी तस्वीरें लेकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इस 'विशालकाय' छिपकली को इसकी विशेषता और आकार के कारण 'गॉडजिला' (Godzilla) कहा जा रहा है.

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि यह विशालकाय' छिपकली जोहोर में एक आदमी के घर के दरवाजे पर चढ़ने की कोशिश कर रही है. इस तरह की असामान्य दृश्य ने लोगों को काफी डरा दिया है और अब इसकी तस्वीरें सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रही हैं. दरअसल, लॉन्ग चेंर्ग यी नाम का एक शख्स इस विशालकाय' छिपकली को अपने घर के दरवाजे पर लटका देखकर हैरान रह गए. उन्होंने उस छिपकली की कई तस्वीरें क्लिक कीं.

जब इस मॉनिटर लिजार्ड की तस्वीरें वायरल होने लगीं तो एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने इन तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर किया. ट्विटर पर इस विशालकाय' छिपकली की तस्वीरों को हजारों रिट्वीट और कमेंट्स मिले हैं. यह भी पढ़ें- शर्त जीतने के चक्कर में इस शख्स ने खा ली छिपकली, हुई दर्दनाक मौत

'विशालकाय' छिपकली (Photo Credits: Long Cherng Yee/ Facebook)

बहरहाल, अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि इस इलाके में यह मॉनिटर लिजार्ड कहां से आया. हालांकि, सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट के कमेंट्स में देखा जा सकता है कि वहां मौके पर इमरजेंसी मेडिकल रेस्क्यू सर्विस का एक कर्मचारी मौजूद हैं.