अक्सर जब चार दोस्त मिलते हैं तो कुछ न कुछ उल-जुलुल हरकतें करते ही हैं. मजाक-मजाक में शर्तें और बाजियां लगती हैं. लेकिन इसका बुरा परिणाम क्या होगा किसी को नही पता. ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में रहने वाले डेविड डूवेल को पिछले साल एक दोस्त ने क्रिसमस पार्टी में छिपकली खाने की चुनौती दी थी और इस चुनौती को पूरा करने के लिए डेविड ने छिपकली खा ली. छिपकली खाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी जिसके बाद उन्हें ब्रिस्बेन के मेटर अस्पताल में ले जाया गया. उस समय उन्हें बहुत ज्यादा दर्द हो रहा था. उन्हें हरी पित्त की उल्टी होने लगी. धीरे-धीरे उनका पेट बुरी तरह से फूल गया था जैसे वो प्रेग्नेंट हो. डेविड की 34 वर्षीय पार्टनर एलीरा ब्रिकनेल ने मीडिया को बताया कि, ये एक चैलेंज था लेकिन मुझे नहीं पता था कि ये इतना सीरियस हो जाएगा. मैं ध्यान दे रही थी लेकिन इतना भी नहीं क्योंकि क्रिसमस पार्टी में बच्चों को भी बुलाया गया था.
Gecko death dad: Grieving partner says eating lizard wasn't a dare, 'he chose to do it'. #7NEWS https://t.co/sQJgYDSaoo
— 7NEWS Australia (@7NewsAustralia) July 2, 2019
#EXCLUSIVE: For 6 months, I've gradually pieced this story together. It started as a vague tip-off in December. Uncovering what happened to David Dowell was confronting and has a serious message about seemingly harmless geckos we see. @brisbanetimes https://t.co/mvXolzX2Rg
— Toby Crockford (@tobycrockford23) July 1, 2019
यह भी पढ़ें: हल्दीराम के खाने में निकली मरी हुई छिपकली, एफडीए ने बंद किया रेस्टोरेंट
हालाँकि डॉवेल के दोस्तों ने उन्हें छिपकली खाने का चैलेंज दिया था, लेकिन उन्होंने वास्तव में उसे अपने मुंह के अंदर छोटी छिपकली को डालते हुए नही देखा था. ब्रिकनेल ने बताया कि, "हमें नहीं पता कि वह कैसे मरे लेकिन उनके डेथ सर्टिफिकेट में मौत का कारण छिपकली को निगलना बताया गया है. डेविड की बहन हन्ना ने डॉक्टर से पूछा की उन्होंने उसे कैथेटर क्यों नहीं दिया? जिसके जवाब में डॉक्टर्स ने कहा कि उन्होंने ऐसा सोचा नहीं था. हम डेविड को दर्द से छुटकारा दिलाना चाहते थे. उसे कोमा में रखा गया था क्योंकि वो दर्द बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था. ये बात डेविड की बहन हन्ना ने मीडिया को बताया. डेविड की पार्टनर ने बताया कि वो एक बहुत अच्छे इंसान और पिता थे. वो अपने बच्चों से बहुत प्यार करते थे और हमेशा उनके लिए परेशान रहते थे. उनकी अच्चानक मौत से उनका परिवार बहुत बड़े सदमें में है.