Viral Video: लड़कियों ने की स्विमिंग पूल में दुल्हन को फेंकने की कोशिश, फिर जो हुआ... नजारा देख हंसी से हो जाएंगे लोटपोट
दुल्हन को स्विमिंग पूल में फेंकती लड़कियां (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: शादियों के इस मौसम (Wedding Season) में सोशल मीडिया (Social Media) पर दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom) से जुड़े कई मजेदार वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं, जिसे देखकर चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. खासकर, शादी के जोड़े में सजी-सवरी दुल्हनों के वीडियो अक्सर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खिंचते हैं. इसी कडी में एक दुल्हन का मजेदार वीडियो (Bride Funny Video) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप ठहाके लगाकर हंसने पर मजबूर हो जाएंगे. दरअसल, शादी के जोड़े में तैयार दुल्हन के साथ उसकी सहेलियों को मस्ती सूझती है और वो उसे उठाकर स्विमिंग पूल (Swimming Pool) में फेंकने की कोशिश करती हैं, लेकिन अगले ही पल कुछ ऐसा होता है, जिसे देखकर आप हंसी से लोटपोट हो जाएंगे.

इस मजेदार वीडियो को hepgul5 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जो जमकर वायरल हो रहा है. दुल्हन और उसकी सहेलियों से जुड़े इस वीडियो पर लोगों ने मजेदार रिएक्शन दिए हैं. अधिकांश यूजर्स ने हंसी वाले इमेजी शेयर करके अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: दुल्हन के भाइयों ने उसकी एंट्री के लिए किया कुछ ऐसा, वीडियो देख लोग हुए इमोशनल

देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by hepgul5 😊😊 (@hepgul5)

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दुल्हन को मस्ती करने के इरादे से उसकी कुछ सहेलियां उठा लेती हैं और फिर उसे स्विमिंग पूल के पास ले जाती हैं.सभी लड़कियां दुल्हन को पकड़कर पानी में फेंकती हैं, लेकिन ये क्या पानी में दुल्हन तो गिरती है, पर उसके साथ-साथ एक-एक कर बाकी सहेलियां भी पानी में गिर जाती हैं. इस नजारे को जिसने भी देखा वो अपनी हंसी नहीं रोक सका. हालांकि यह वीडियो भारत से नहीं है, बल्कि भारत से बाहर किसी अन्य स्थान का बताया जा रहा है.