Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश की बुलंदशहर कोर्ट ने अदनान उर्फ बल्लू नाम के एक हत्यारे को उम्रकैद की सजा सुनाई है. आरोपी ने 11 जून 2024 को खुर्जा के कब्रिस्तान में अपनी गर्लफ्रेंड आसमां की गला काटकर हत्या कर दी थी. फास्ट ट्रैक कोर्ट ने मात्र 78 दिन में अपना फैसला सुनाया है, जिसमें आजीवन कारावास और 50 हजार का अर्थ दंड शामिल है. बता दें, अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या करने के बाद अदनान ने अपना जुर्म कबूल लिया था. उसने बताया था कि महिला अपने हसबेंड को छोड़कर उसके साथ रह रही थी, लेकिन उसे शक था कि उसका कहीं और भी चक्कर है. आरोपी ने यह भी बताया था कि वह अभिनेता संजय दत्त का फैन है. उसने फिल्म 'खलनायक' से प्रेरित होकर वारदात को अंजाम दिया था.
हत्यारे अदनान उर्फ बल्लू को उम्रकैद की सजा
उत्तर प्रदेश : बुलंदशहर कोर्ट ने हत्यारे अदनान उर्फ बल्लू को उम्रकैद की सजा सुनाई। 11 जून 2024 को इसने गर्लफ्रेंड आसमा की गला काटकर हत्या कर दी थी। कोर्ट ने 78 दिन में फैसला सुनाया। जेल जाते वक्त बल्लू को सुनिए –
Report : @Shahnawazreportpic.twitter.com/0njxzOGECV https://t.co/KEZ4adMdqX
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) August 27, 2024













QuickLY