Girl Dance Viral Video: पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर 'काचा बादाम' (Kacha Badam) का फीवर देखने को मिल रहा है. क्या बच्चे, क्या बड़े और क्या बूढ़े, हर कोई इस गाने पर अपना डांस रील्स (Dance Reels) बनाकर पोस्ट कर रहा है. यहां तक कि ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़े सेलेब्स भी इस पर रील्स बना रहे हैं. भुबेन बड्याकर के काचा बादाम गाने पर एक बच्ची ने शानदार अंदाज में डांस (Girl Dances on Kacha Badam) करके लोगों का दिल जीत लिया है. बच्ची के डांस मूव्स इतने कमाल के हैं कि वहां मौजूद लोग तो उसे एकटक देखते ही रहे और सोशल मीडिया पर अब इस वीडियो को बार-बार देखा जा रहा है. बच्ची का डांस देखकर लोग उसके डांस मूव्स और क्यूटनेस के कायल हो गए हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस पर लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई हैं. एक शख्स ने लिखा है- सो क्यूट ये तो सबसे अच्छा था, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है- अरे ये वाला एकदम भारी था. इस वीडियो को अब 249, 786 लाइक्स मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: टीचर ने पूछा पिछले दो साल में क्या सीखा, इसके जवाब में बच्चे ने क्यूट अंदाज में गाया ‘Kacha Badam’ गाना (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्ची काचा बादाम गाने पर जमकर डांस करती है. जींस और शर्ट पहने हुए यह बच्ची जिस तरह से डांस मूव्स कर रही है, उसे देखकर लगता है कि उसने इस गाने पर डांस के लिए प्रैक्टिस की है. दरअसल, जिस तरह से गाने की कोरियोग्राफी की गई है, बच्ची बिल्कुल उसी तरह के स्टेप्स कर रही है. बच्ची को डांस करते देख वहां मौजूद लोग दंग रह गए और सोशल मीडिया यूजर्स भी इस वीडियो को बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं.