Dance in Train Viral Video: आए दिन दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में डांस (Dance) के वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिसके चलते दिल्ली मेट्रो लगातार सुर्खियों में है. सोशल मीडिया (Social Media) पर छाने की खुमारी के चलते लोग अक्सर किसी भी जगह पर वीडियो बनाने में जुट जाते हैं. दिल्ली मेट्रो के अलावा मुंबई लोकल ट्रेन (Mumbai Local Train) से भी डांस के कई वीडियो सामने आ चुके हैं और अब एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है, जिसमें एक लड़की चलती ट्रेन में भोजपुरी गाने (Bhojpuri Song) पर डांस करती नजर आ रही है. लड़की कुछ इस तरह से डांस करती है कि ट्रेन में सफर कर रहे एक अंकल उसे एकटक देखते ही रह जाते हैं. इस वीडियो को बार-बार देखा जा रहा है.
इस वीडियो को @MetroIdiots नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- दृश्य के पीछे, इस क्रिंग रील को कैसे शूट किया गया. इसका वास्तविक लाइव फुटेज. हमेशा की तरह इस क्रिंज रील पर चाचा की प्रतिक्रिया देखें. इस पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा है- अंकल का रिएक्शन देखने लायक है, जबकि दूसरे ने लिखा है- लोकल ट्रेन में भी अब ये सब देखने को मिलता है. यह भी पढ़ें: Dance in Local Train: ट्रांसवुमन पूनम शर्मा ने मुंबई लोकल ट्रेन में साड़ी पहनकर किया जबरदस्त डांस, वीडियो वायरल
देखें वीडियो-
Behind the scene, actual live footage of how this cringe reel was shot..
As usual just look at uncle's reaction to this cringe reel
😂😂😂 https://t.co/noCnyVv8Ib pic.twitter.com/sHpn7RlsoI
— Idiots in Metro (@MetroIdiots) November 10, 2023
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की पहले लोकल ट्रेन में चढ़ती है, फिर वो भोजपुरी गाने में डांस करने लगती है. लड़की को डांस करते देख आसपास मौजूद लोग उसका वीडियो बनाने लगते हैं, जबकि पास में बैठे एक अंकल उसे एकटक लगाकर देखने लगते हैं. चाचा की नजर लड़की के डांस से हटती ही नहीं है.