Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर सांपों (Snakes) से जुड़े हैरान करने वाले वीडियो अक्सर वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिन्हें देख लोग हैरत में पड़ जाते हैं. वैसे तो अधिकांश लोग सांपों के नाम से घबराते हैं और उनसे दूरी बनाकर रखना ही बेहतर समझते हैं. आमतौर पर दुनिया भर में सांपों की कई प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें अजगर (Python) को जहरीला तो नहीं माना जाता है, लेकिन वो अपने शिकार को जकड़कर उसे पल भर में मौत के घाट उतारने के लिए जाना जाता है. अगर अजगर गलती से इंसानी बस्तियों में दिख जाए तो डर के मारे लोगों की हालत खराब हो जाती है. इसी कड़ी में एक विशालकाय अजगर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक अजगर इमारत की सीढ़ियों पर अनोखे अंदाज में चढ़ता हुआ नजर आ रहा है. नजारा देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे.
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- ऊपर जाने के लिए हर बार सीढ़ी की जरूरत नहीं होती है. वीडियो में एक खतरनाक विशालकाय अजगर धीरे-धीरे अपने शरीर को सरकाते हुए सीढ़ियों पर बनी सीमेंट की रेलिंग पर ऊपर की ओर जाते दिख रहा है. यह भी पढ़ें: Snake In Scooty: स्कूटी के हैंडल में घुसा था खतरनाक कोबरा, शख्स ने ऐसे किया रेस्क्यू, देखें वीडियो
देखें वीडियो-
To go up,
One doesn’t need a staircase every time ☺️☺️ pic.twitter.com/UIix7uby89
— Susanta Nanda (@susantananda3) October 17, 2022
वायरल हो रहे वीडियो को देखकर हर कोई सहम सा गया है और यह नजारा लोगों के पसीने छुड़ा रहा है. इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक 50.1k व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दर्ज कराई हैं. एक यूजर ने लिखा है- ऑस्ट्रेलिया में एक सामान्य दिन… दूसरे यूजर ने लिखा है- वीडियो शूट करने वाले की हिम्मत का अंदाजा ही लगा सकते हैं.